https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है...टिप्पणी करने वाले करणी सेना के उपाध्यक्ष पर केस दर्ज

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

कैराना से सपा सांसद इकरा हसन के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तनिजनक टिप्पणी करने वाले करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सुनीता की शिकायत पर योगेंद्र राणा के खिलाफ पुलिस ने धारा 79 / 356 (2) / 67 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, सपा नेता करणी सेना पर जमकर जुबानी प्रहार कर रहे हैं।


सोशल मीडिया पर वायरल किया था वीडियो

योगेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सपा सांसद इकरा हसन से निकाह करने बात की कही थी। वीडियो में कहा था कि 'कैराना सांसद इकरा हसन अभी कुंवारी हैं. मैं भी देखने में उनसे कम खूबसूरत नहीं हूं. घर और मकान भी ठीक-ठाक है. जमीन और जायदाद में भी कोई कमी नहीं है. मुरादाबाद में कई मकान है. मैंने अपनी पत्नी से पूछ लिया है. इकरा हसन चाहें तो मुझसे शादी कर सकती हैं. इकरा हसन को घर में नमाज पढ़ने की इजाजत दे दूंगा. लेकिन शर्त यह है कि असदुद्दीन और अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कहकर बुलाएंगे. मुझे इकरा हसन से निकाह कुबूल है, कुबूल है, कुबूल है.'


सुनीता ने दर्ज कराया मुकदमा

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मुरादाबाद के मझोला में रहने वाली महिला सुनीता ने कोतवाली कटघर में योगेंद्र राणा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं, मामला दर्ज होते ही करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बताने वाला ठाकुर योगेंद्र राणा मोबाइल फोन बंद कर हो गायब हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


एसटी हसन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की

इकरा हसन पर की गई आपत्तिजनक टिप्णी पर पूर्व सांसद और सपा नेता डॉ एसटी हसन ने कहा कि सरकार को इस बदतमीज के खिलाफ काईवाई करनी चाहिए। क्योंकि इकरा हसन एक सम्मानित सांसद हैं, उनके बारे में ऐसी अशोभनीय टिप्पणी हमारी तहजीब के खिलाफ है। बेलगाम गुंडे पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद का प्रोटोकॉल तोड़ा जा रहा है और सरकार खामोश क्यों बैठी है। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *