मकबरे पर क्यों मचा बवाल, कैसे बढ़ गई इतनी टेंशन
- Nownoida editor3
- 11 Aug, 2025
फतेहपुरः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मौजूद मकबरे को लेकर विवाद बढ़ने लगा है | हिंदू समाज के लोगो ने मकबरे पर चढ़कर तोड़फोड़ शुरू कर दी है ,वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया | बेकाबू और हिंसक भीड़ को काबू करने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं , लोग हाथों में भगवा झंडा लेकर मकबरे पर चढ़ गए हैं |
मकबरे की जगह था शिव मंदिर?
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अबूनगर में एक मकबरे को लेकर तनाव काफी गरमाया हुआ है। हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने मकबरे पर चढ़कर तोड़फोड़ शुरू कर दी है, क्योंकि उनका कहना है कि यहाँ इस जगह पर हजारों साल पहले भगवान शिव और श्रीकृष्ण का मंदिर था |
इसके बाद हिंदू समुदाय ने मकबरे पर भगवा झंडा लगाने शुरू कर दिए , जिसे देख मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया और दूसरे पक्ष पर पथराव करना शुरू किया। इस हिंसक झड़प ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन हालात को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा हुआ है, लेकिन भीड़ को काबू करना चुनौतीपूर्ण साबित होता जा रहा है।
क्या कह रहे मुस्लिम संगठन
मुस्लिम संगठन ने कहा कि सरकार मस्जिदों के अंदर मंदिर ढूढ़ रही है | सरकार और मठ संघर्ष समिति इससे जिले का माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है | इस मामले में सरकार को रुख चेंज करना चाहिए | शहर क्षेत्र के आबुनगर स्थित 200 वर्ष पुराने इस मकबरे को लेकर जहां दोनों समुदाय के लोग कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के पास पहुंच इकट्ठा हो रहे हैं |
कितना पुराना है मकबरा
रेडईया मोहल्ले में ये मकबरा दो सो साल पुराना बताया जा रहा है, तो वहीं हिंदू संगठन का कहना है कि यहां पहले मंदिर था, जिसे तोड़ा गया था हालाँकि कुछ दिन पहले 11 अगस्त को यहां पूजा करने के लिए कहा गया था. इसके बाद आज सुबह से ही वो यहां इकट्ठा हो रहे हैं और इस वजह से अब तनावपूर्ण स्थिति बन गई है |
पुलिस-प्रशासन की चुनौती
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़े प्रयास करने शुरू कर दिए है। डाक बंगला चौराहे के पास हजारों की भीड़ जमा होने से हालात और गंभीर हो गई हैं। पुलिस अधिकारियों ने हिंदू संगठनों के नेताओं से बातचीत की कोशिश की, लेकिन भीड़ के उग्र रवैये ने स्थिति को जटिल बना दिया। पूरे शहर में सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है, और हर प्रमुख चौराहे व गली में निगरानी बढ़ा दी गई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







