भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए अनोखी तपस्या, 41 दिनों तक जमीन के अंदर रहेंगे बाबा, सीएम योगी के लिए किया ये दावा
- Nownoida editor2
- 11 Aug, 2025
Shamli: भारत शुरू से ही योगी और तपस्वियों की भूमि रही है. जहां पौराणिक काल से ही योगियों द्वारा जनकल्याण के लिए तरह तरह के हठयोग (तपस्याएं) किए जाते रहे हैं. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक हठयोगी द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने का मनोरथ मन में लिए बिलकुल अलग तरह की तपस्या शुरू की गई है.
41 दिनों तक हठयोग
यह योगी आज से 41 दिन तक पांच फीट गहरे गड्ढे में दिन रात खड़ा रहेगा. तपस्या के दौरान योगी बाबा सिर्फ चाय या फलाहार ही लेंगे और 41 दिन से पहले किसी भी स्थिति में गड्ढे से बाहर नहीं आयेंगे. वहीं योगी बाबा का दावा है कि वे इससे पूर्व भी योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने का मनोरथ लेकर यह तपस्या कर चुके हैं. जिसके बाद से अभी तक योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम हैं.
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है
आपको बता दें कि पूरा मामला थाना भवन क्षेत्र के दिल्ली यमुनोत्री हाईवे स्थित गांव गोमतीपुर स्तिथ बालाजी मंदिर का है. जहां रविवार से हठयोगी बाबा छोटूनाथ भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने का मनोरथ लिए आज से लेकर 41 दिन तक भूमिगत खड़ी तपस्या में खड़े हो गए हैं. इस दौरान बाबा का सर ही केवल गड्ढे से बाहर रहेगा.
यह है अघोरी तपस्या
यह कठिन तप कर रहे साधु ने जानकारी देते हुए बताया कि वह आज से आगामी 41 दिन तक इसी गड्ढे में समाधि तपस्या में लीन रहेंगे और 41 दिन से पहले किसी भी स्थिति में गड्ढे से बाहर नहीं आयेंगे. बाबा ने बताया कि यह एक अघोरी तपस्या है और तपस्या के दौरान वह अपने नित्यकर्म इसी गड्ढे के अंदर करेंगे. इस गड्ढे के अंदर एक झूला भी लगाया गया है. लेकिन एक आदमी के खड़े होने से ज्यादा जगह गड्ढे में नहीं है. जिसके चलते यह तपस्या बेहद कठिन तपस्या में से एक है.
फलाहार पर रहेंगे बाबा
इस दौरान बाबा केवल चाय और फलाहार पर ही आश्रित रहेंगे और तपस्या संपन्न होने के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. बाबा का कहना है वे इससे पूर्व भी योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाए जाने का मनोरथ लेकर यही साधना कर चुका है. जिसके बाद ही योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बने थे. बाबा ने बताया कि उनके गड्ढे के आसपास जो भी मिट्टी पड़ी हुई है उस पर जो के नोरते बोए जायेंगे.
देखभाल के रहेंगे शिष्य
वहीं, इस दौरान साधु बाबा की देखरेख के लिए बाबा मंगल नाथ और उनके शिष्य भी दिन रात उपलब्ध रहेंगे. वहीं योगी बाबा की यह अनोखी हठयोग तपस्या क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है और आसपास के लोग तपस्या कर रहे योगी बाबा को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







