मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता, सीएम भी पहुंचे
- Nownoida editor1
- 16 Aug, 2025
मथुरा में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में भागवत भवन में सुबह 5:00 बजे मंगला आरती हुई। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन मंदिर के गेट पर लगी हुई है। दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन मथुरा में हुआ है। शुक्रवार की सुबह से अब तक 6 लाख श्रद्धालु श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।
3000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात
शनिवार को यह आंकड़ा 40 लाख से ऊपर पहुंचेगा, क्योंकि वीकेंड हॉलीडे होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है। मंदिर के गेट नंबर 1 और 3 पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। जिला प्रशासन ने भीड़ को डाइवर्ट करने के लिए मंदिर के गेट नंबर 1 को निकासी द्वारा और तीन नंबर को प्रवेश द्वार बनाया है। मंदिर के आसपास एरिया में जिला प्रशासन में बैरिकेडिंग के साथ वॉच टावर भी लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। मंदिर की सुरक्षा को लेकर 250 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के आसपास 3000 से अधिक पुलिसकर्मी, तीन कंपनी पीएसी और एक कंपनी आर ए एफ की तैनात की गई है। मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं की नजर पुलिस कर्मियों पर है और सादा कपड़ों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
मुख्यमंत्री ने किया जन्मभूमि के दर्शन
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मथुरा पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री का काफिला वेटरनरी विश्वविद्यालय से श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर दर्शन करने के लिए कुछ देर में पहुंचेगा। यहां पूजा अर्चना करने के बाद 12:30 पर मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे। दोपहर 1:00 बजे मुख्यमंत्री शहर में स्थित पांचाल गृह में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। गिरिराज जी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रस्तुतीकरण होगा। 2:00 बजे मुख्यमंत्री मथुरा से आगरा के लिए रवाना होंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







