https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मना करने के बावजूद पति ने पकाया मुर्गा तो पत्नी ने दे दी जान, पति ने शव को गंगा में फेंका

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Amroha: अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र के गांव वंशीवाला में मना करने के बावजूद पति निगम ने मुर्गा पकाया तो पत्नी रीना (21) ने फंदा लगा लिया. उधर, कार्रवाई से बचने के लिए पति ने परिजनों के साथ मिलकर शव को गंगा में बहा दिया.

20 दिन बाद मुकदमा दर्ज

घटना के 20 दिन बाद मायके वालों की शिकायत पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. निगम समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से विवाहिता का दुपट्टा बरामद हुआ है. देर शाम तक पुलिस शव को गंगा में तलाश करती रही.

20 अगस्त से गायब थी रीना

आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव कोकापुर निवासी रीना की शादी करीब दस माह पहले रहरा थाना क्षेत्र के गांव वंशीवाला मेहरपुर निवासी निगम से हुई थी. रीना 20 अगस्त को गायब हो गई थी. पति ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी थी जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी. सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि पुलिस ने विवाहिता की खोजबीन शुरू की तो कुछ लोगों ने विवाहिता के पति पर ही हत्या का शक जताया था.

मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी

मृतका की मां कौशल्या की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति निगम, सास, ससुर सुरेश, जेठ महकार और चचेरे भाई बिजेंद्र के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया. सीओ ने बताया कि आरोपी पति निगम को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिस पर आरोपी ने बताया कि 20 अगस्त की रात को वह घर पर मुर्गा बनाने के लिए लेकर आया था लेकिन पत्नी मुर्गा से परहेज करती थी. वहीं, पत्नी के मना करने पर भी उसने मुर्गा पका लिया था. इसके बाद मध्यरात्रि में उसकी पत्नी रीना का शव फंदे पर लटका मिला था.

पति समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए निगम ने भाई महकार और तहेरे भाई बिजेंद्र के साथ मिलकर रीना के शव को कपड़े में बांधकर गांव के सामने बह रही गंगा में बहा दिया. निगम के घटना के बारे में बताने के बाद पुलिस ने गंगा में शव की खोजबीन की लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी शव नहीं मिल सका. सीओ ने बताया कि विवाहिता के पति निगम के अलावा महकार और बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. शव की खोजबीन की जा रही है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *