बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक, दो मासूमों को बना चुका है शिकार, बुजुर्ग महिला पर भी हमला, ऐसे बीत रही है रातें
- Nownoida editor2
- 16 Sep, 2025
Bahraich: बहराइच जिले की कैसरगंज, महसी तहसील के कई गांव में एक साल बाद फिर आदमखोर भेड़िए की वापसी से दहशत मच गई है. बीते पांच दिनों में दो मासूम बच्चों को आदमखोर भेड़िया घर से उठा ले गया और इन बच्चों की अध कटी लाश दूसरे दिन गांव के बाहर गन्ने के खेत के पास मिली है. इसके बाद से लगातार भेड़िए हमले कर रहे हैं.
बुजुर्ग महिला पर हमला
वहीं एक बुजुर्ग महिला पर दिन में उस वक्त हमला कर दिया जब महिला नल से पानी लेने गई थी. अचानक हुए हमले से महिला चिल्लाने लगी जिस पर उनके घर वाले व पास पड़ोस के लोगों ने दौड़ा दिया जिससे महिला की जान बच गई लेकिन उनकी हालत बेहद नाजुक है. जंगली जानवर के हमले में महिला का चेहरा, सीना और पीठ पर गहरे जख्म के हो गए हैं.
बुजुर्ग महिला की हालत नाजुक
घायल बुजुर्ग महिला को पहले सीएचसी फखरपुर में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. आज की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और ग्रामीण रात भर जागने को मजबूर दिखाई दे रहे हैं. कोई हाथों में लाठियां लिए हुआ जागते रहो कि आवाज लगा रहा तो कोई हाथों में लोहे के रॉड लेकर अपने घर वालों की हिफाजत के लिए तैयार नजर आया. फॉरेस्ट विभाग की कई टीमें हर उस गांव में गस्त करती दिखाई दी जहां जहां उन्हें भेड़िए या तेंदुए के हमले की जानकारी मिली थी.
वन विभाग कर रहा काम
वहीं इस बारे में बहराइच के डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया के जो भी जानवर हमले कर रहा है उसको पकड़ने के लिए हमने रात को भी गस्त बढ़ा दी है साथ ही भोपाल एवं बंगाल से दो विशेषज्ञ टीम को मय थर्मल ड्रोन के साथ बुलाया गया है जिनके द्वारा वन्य जीव सक्रियता वाले क्षेत्र में पहुंच कर हिंसक वन्य जीव को खोजने की कार्यवाही की जा रही है. इसके अतिरिक्त एक अन्य ड्रोन कैमरे को चलाकर जंगली जानवर को तलाश किया जा रहा है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा जंगली जानवर
करीब 15, दिन पहले महसी इलाके में पहली घटना हुई हुई थी जिसमें दो महिला वा एक बुजुर्ग पर भेड़िए ने हमला कर घायल किया था. उसके बाद से लगातार अलग अलग गांव में भेड़िए हमले कर रहा है. वहीं एक सीसीटीवी कैमरे में जानवर को दौड़ते हुए भी देखा जा रहा है इसके बावजूद वन विभाग के हाथ अभी भी खाली हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







