यूपी की ब्यूरोक्रेसी में टॉप लेवल पर बदलाव, मुख्य सचिव सहित कई बड़े IAS अफसरों के विभाग बदले
- Nownoida editor1
- 19 Sep, 2025
Lucknow: उत्तर प्रदेश में टॉप लेवल पर बड़े प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदल दी हैं। इसमें मुख्य सचिव से लेकर कई प्रमुख सचिव और मंडलायुक्त तक शामिल हैं।
मुख्य सचिव से सभी विभाग छीने गए
मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल के पास से सभी विभाग हटा लिए गए हैं। अब उनका कोई विभागीय प्रभार नहीं रहेगा। वहीं कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार का कद बढ़ाते हुए उन्हें अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (IIDC) बनाया गया है। साथ ही उन्हें अध्यक्ष पिकप, सीईओ यूपीडा, नागरिक उड्डयन समन्वय विभाग और परियोजना निदेशक यूपीडास्प की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।
शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में बड़ा बदलाव
वहीं, पार्थ सारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। उनकी जगह अमित कुमार घोष को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रभार सौंपा गया है। मुकेश कुमार मेश्राम को पर्यटन, संस्कृति और धर्मार्थ कार्य विभाग से हटाकर पशुपालन, दुग्ध एवं मत्स्य विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इनकी जगह अमृत अभिजात को पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा संजय प्रसाद से नागरिक उड्डयन विभाग का प्रभार हटा लिया गया है, हालांकि बाकी विभाग उनके पास रहेंगे।
पी. गुरु प्रसाद को प्रमुख सचिव राजस्व से हटाया गया
अजय चौहान को लोक निर्माण विभाग के साथ सीईओ उपशा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। आलोक कुमार (तृतीय) को कुछ विभागों से मुक्त कर "जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश अभियान" का नोडल अधिकारी बनाया गया है। पी. गुरु प्रसाद को प्रमुख सचिव राजस्व से हटाकर नगर विकास, आवास और नगरीय गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। मनीष चौहान को सचिवालय प्रशासन, पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण और हिंदी संस्थान का चार्ज सौंपा गया है। रणवीर प्रसाद को खाद्य एवं रसद व उपभोक्ता मामलों के साथ-साथ राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मंडल स्तर पर भी फेरबदल
भूपेंद्र एस. चौधरी, जो अब तक खाद्य एवं रसद आयुक्त थे, उन्हें बरेली का मंडलायुक्त बनाया गया है। हाल ही में बरेली मंडलायुक्त नियुक्त की गईं अनामिका सिंह को वहां से हटाकर आयुक्त खाद्य एवं रसद बनाया गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







