किसान नेता राकेश टिकैत ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, कहा- 50 साल तक एक बच्चे की पॉलिसी हो लागू
- Nownoida editor2
- 27 Sep, 2025
Shamli: शामली पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश में हो रही मुठभेड़, आजम खान की जेल से रिहाई व देश में बढ़ रही जनसंख्या वृद्धि पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही है मुठभेड़ के बावजूद हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि अगर मुठभेड़ के बावजूद भी लोग डर नहीं रहे हैं, जबकि उन्हें पता है कि अपराध करोगे तो घुटनों में गोली लगेगी और घर भी ढहाया जाएगा, उसके बावजूद भी लोग हरकतें कर रहे हैं, अगर क्राइम किया जा रहा है तो सरकार और कानून भी अपना काम कर रहा है. अपराधियों में कानून का डर होना बेहद जरूरी है.
अंडा चोरी के केस में जेल
उन्होंने आजम खान की 23 महीना बाद हुई जेल से रिहाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यहां सब
का हाल यही है, बोल कोई नहीं रहा, और
बोलकर भी कोई क्या करें? वो (अखिलेश यादव नाम नहीं लिया) तो
मिलने भी नहीं गए उनसे, अब वह जेल से आ गए हैं अपने घर पर
रहें. ज्यादा कंट्रोवर्सी में ना जाएं, क्योंकि वो टारगेट पर
हैं, 7 अंडे चोरी, बकरी चोरी जैसे
मामलों में वह जेल में रहे हैं फिर गवाह नहीं मिला और अब कानून और उनकी रिहाई हो
गई है.
जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून
राकेश टिकैत ने कहा है कि देश में हिंदू की आबादी भी बढ़ रही है और मुसलमान की
आबादी भी बढ़ रही है. देश में जनसंख्या पर कानून तुरंत बनाए जाने की आवश्यकता है, आने वाले 50 सालों
में क्या स्थिति होगी, क्या यहां के लोग पूरी दुनिया में
लेबर सप्लाई करेंगे. यहां हॉस्पिटल नहीं है, सड़कें नहीं है, रोजगार नहीं है, स्कूल बंद किया जा रहे हैं इसलिए
सब लोगों को एक नेशनल पॉलिसी देश में लागू कर देनी चाहिए. सारे पॉलीटिकल पार्टी व
जिम्मेदार लोगों को एक ऐसी पॉलिसी लानी चाहिए.
50 सालों तक एक बच्चे की पॉलिसी
भारत एक खूबसूरत देश है, पूरी दुनिया में इससे बढ़िया देश कोई नहीं है. यहां जनसंख्या कंट्रोल हो
जाए, पूरे 50 साल के लिए सरकार को एक
रोड मैप तैयार करना चाहिए ताकि 50 सालों तक दंपति एक बच्चा
ही पैदा करेगा वह लड़का हो या लड़की. यह तैयारी अब सबको कर लेनी चाहिए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







