यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 का शेड्यूल जारी, यहां जानिए 10वीं और बारहवीं की डेटशीट
- Nownoida editor1
- 06 Nov, 2025
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी। परिषद के सचिव भगवती सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों और विद्यालयों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। बोर्ड ने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा और परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त व्यवस्था की है। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों को डबल लॉक की गई चार अलमारियों में सुरक्षित रखा जाएगा। परिषद का कहना है कि इस बार किसी भी स्तर पर गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







