योगी के करीबी को किसने दी धमकी, रवि किशन से मोदी तक साजिश की गूंज!
- Nownoida editor1
- 08 Nov, 2025
गोरखपुर से दिल्ली तक हलचल मच गई है। योगी आदित्यनाथ के करीबी कथावाचक प्रवीन शास्त्री को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया और कहा कि “रवि किशन को समझा लो, मोदी-योगी सब चले जाएंगे।” यह धमकी रात में आई जब प्रवीन शास्त्री किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि कॉलर ने प्रवीन और सांसद रवि किशन की तस्वीर पर क्रॉस का निशान लगाकर दिखाया और कहा — “ये सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है।”
अमित शाह तक पहुंचे इनपुट, जांच तेज़
प्रवीन शास्त्री ने धमकी की पूरी रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप चैट पुलिस को सौंप दी है। गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाने में FIR दर्ज की जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह को भी इस मामले की जानकारी दी गई है और केंद्रीय एजेंसियां अब जांच में शामिल हो चुकी हैं। 30 अक्टूबर को सांसद रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। तब कॉलर की लोकेशन जालंधर से ट्रेस की गई थी और गिरफ्तारी भी हुई थी। इस बार भी साइबर सेल एक्टिव है और कॉलर की पहचान जल्द सामने आने की उम्मीद है।
राजनीतिक और धार्मिक साजिश का शक
प्रवीन शास्त्री, योगी आदित्यनाथ के धार्मिक आयोजनों में नियमित चेहरा हैं। ऐसे में धमकी को सिर्फ व्यक्तिगत हमला नहीं बल्कि राजनीतिक दबाव या साजिश के रूप में देखा जा रहा है। कुछ विश्लेषकों का कहना है कि इस धमकी का समय और टोन दोनों संदिग्ध हैं, इसलिए जांच के दायरे में कई कोण शामिल किए जा रहे हैं। पुलिस की सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया। पुलिस का कहना है कि कॉल की लोकेशन ट्रेस हो रही है, और व्हाट्सएप रिकॉर्डिंग की फॉरेंसिक जांच शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस धमकी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं — कुछ इसे “राजनीतिक चेतावनी” मान रहे हैं तो कुछ “गैंग नेटवर्क का विस्तार”।
प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और सत्यापित सूचना साझा करने की अपील की है। योगी के करीबी लोगों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के आदेश दिए हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या कॉलर का सचमुच लॉरेंस गैंग से लिंक है या इसके पीछे कोई और बड़ा चेहरा छिपा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







