https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बांग्लादेशी महिला पति संग गिरफ्तार, नेपाल बॉर्डर से अवैध रूप से किया था प्रवेश

top-news
अमरोहा में हुई गिरफ्तारी
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

अमरोहा। अवैध रूप से दो माह से मंडी धनौरा में रहने वाली बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और उसके पति राशिद अली को बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब दो घंटे तक खुफिया विभाग के अधिकारियों ने दोनों ने पूछताछ की। उनके कब्जे से निकाह की रसीद मिली है। कुछ साल पहले सऊदी अरब में दोनों ने निकाह किया था। इसके बाद महिला ने नेपाल बॉर्डर से पति के साथ भारत आ गई। पुलिस ने बांग्लादेशी महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम और उसके पति राशिद पर शरण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि सऊदी अरब में काम करने वाला मोहल्ला कटरा में सुनहरी मस्जिद के पास रहने वाला राशिद अली दो माह पहले एक बांग्लादेशी महिला को लेकर आया है। दोपहर बाद पुलिस राशिद अली व एक महिला को पूछताछ के लिए थाने ले आई। बांग्लादेशी महिला होने की जानकारी उच्चाधिकारियों व खुफिया एजेंसी को भी दी गई। अमरोहा से आए खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों ने कथित रूप से बांग्लादेशी महिला व राशिद अली से पूछताछ शुरू कर दी।

पुलिस  बताया कि बांग्लादेशी महिला का नाम रीना बेगम है और वह ढाका जनपद के गाजीपुर की रहने वाली है। उसके पिता सुलेमान शेख है। रीना बेगम भी सऊदी अरब में उसी अस्पताल में नौकरी करती है, जिसमें फर्नीचर का ठेका राशिद अली के पास है। नजदीकियां बढ़ने पर राशिद ने सऊदी अरब में ही रीना बेगम के साथ निकाह कर लिया। राशिद की पहली पत्नी नगर में ही रहती है।

वायरल वीडियो में बाय बाय बांग्लादेश कहती नजा आ रही है रीना
बांग्लादेशी महिला रीना बेगम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह विमान में बैठी है और बाय बाय बांग्लादेश कहती नजर आ रही है। एक-दूसरे वीडियो में रीना बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान के आगे खड़ी होकर बंगला भाषा में कुछ कहती नजर आ रही है। वायरल वीडियो के आधार पर ही खुफिया एजेंसी के लोगों का इस बात का यकीन था कि रीना बेगम बांग्लादेश की ही रहने वाली है।
राशिद व रीना ने नेपाल बॉर्डर से भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया
 सूत्र ने बताया कि निकाह करने के कुछ समय बाद रीना सऊदी अरब से बांग्लादेश चली गई थी। कुछ समय बाद राशिद भी बांग्लादेश चला गया। वहां से दोनों टूरिस्ट वीजा पर नेपाल गए। अक्तूबर 2025 में राशिद व रीना ने नेपाल बॉर्डर के रास्ते भारत में प्रवेश किया। सूत्रों ने बताया कि पहले रीना ने खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को स्वयं को पश्चिम बंगाल का निवासी होने की बात बताकर गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन वीडियो दिखाकर पूछताछ करने पर राशिद ने स्वीकार कर लिया कि रीना बांग्लादेश की रहने वाली है।

इंटेलिजेंस के अधिकारियों व पुलिस ने आठ घंटे तक की पूछताछ

मंडी धनौरा। अवैध रूप से देश में रह रहे विदेशियों के खिलाफ चल रही मुहिम की वजह से पुलिस व खुफिया विभाग के लोग राशिद व रीना से गहनता से पूछताछ करते रहे। करीब आठ घंटे तक दोनों से पूछताछ हुई। खुफिया ब्यूरों के अधिकारियों की पूछताछ में राशिद कुछ प्रश्नों का सही जवाब नहीं दे सका था। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि रीना बेगम के खिलाफ अवैध रूप से देश में रहने व राशिद अली के खिलाफ उसको साथ में रखने की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Sp अमित कुमार आनंद  ने बताया कि  बांग्लादेशी महिला के अवैध रूप से रहने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया। इस महिला ने मंडी धनौरा के रहने वाले राशिद के साथ निकाह कर रखा है। राशिद ही महिला को नेपाल के रास्ते लेकर आया था। महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम और राशिद के खिलाफ शरण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *