यूपी में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, दोनों लोको पायलट गंभीर रूप से घायल

- Nownoida editor1
- 04 Feb, 2025
यूपी के फतेहपुर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। फतेहपुर में डेडिकेटेड फ्रेट
कॉरिडोर रेलवे लाइन पर 2 मालगाड़ियों की सुबह करीब 8 बजे टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंजन समेत
गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसे में दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट घायल
हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों
ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है।
खड़ी मालगाड़ी में पीछे से मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्रालय के अधीन कंपनी
डीएफसीसीआईएल (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) की ओर से
बनाए ट्रैक पर सुबह एक मालगाड़ी खड़ी थी और सिग्नल रेड था. इस दौरान
कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा के पास पांभीपुर में पीछे से तेजी से आकर दूसरी
मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा बेपटरी
होकर रेलवे लाइन के किनारे पहुंच गया।
बड़ा हादसा टला, दोनों लोको पायलट अस्पताल में भर्ती
गनीमत रही कि जिस ट्रैक पर हादसा हुआ, उस पर केवल
मालगाड़ियां ही चलती हैं। इस वजह से यात्री ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
हादसे में दोनों मालगाड़ियों के गंभीर रूप से घायल लोको पायलट को आनन-फानन में अस्पताल
भिजवाया गया।रेलवे के कई सीनियर अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
कई मालगाड़ियों का संचालन रुका
हादसे के चलते व्यावसायिक कॉरिडोर पर रेल यातायात
प्रभावित है। वहीं, कई मालगाड़ियों को रोक दिया गया है औऱ कुछ के रूट बदल दिए गए
हैं। रेलवे प्रशासन के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। हादसा कैसे और किन
परिस्थितियों में हुआ, इसका स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। रेलवे
अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है। हादसे के कारण पता कर कार्रवाई की
जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *