https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में जुटे लाखों श्रद्धालु, 1.59 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: माघी पूर्णिमा के दिन शाही स्नान के लिए त्रिवेणी संगम और अन्य घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. उजाला होने से पहले से ही घाटों पर लोग पहुंचने लगे और आस्था की डुबकी लगाई. दोपहर तक एक करोड़ 59 लाख से अधिक लोग महाकुंभ में डुबकी लगा चुके थे. अब तक महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 46 करोड़ 25 लाख से अधिक हो गई है. माघी पूर्णिमा के दिन पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले भी अपने परिवार के साथ संगम तट पर स्नान किया.  

स्नान करने के बाद श्रद्धालु वापस भी लौटने लगे हैं. मेला क्षेत्र से लेकर रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी है. ट्रेन आने पर ही प्लेटफार्म पर जाने दिया जा रहा है. वहीं, सीएम योगी सुबह 4 बजे से ही पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम योगी लखनऊ में बैठकर 2500 कैमरे की मदद से लाइव मॉनिटरिंग कर रहे हैं. समय-समय पर योगी अधिकारियों से फीडबैक भी ले रहे हैं.

सीएम योगी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है कि कुंभ आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखा जाए. योगी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सैकड़ों की संख्या में बड़े अधिकारियों को कुंभ क्षेत्र में तैनात कर रखा है. रेलवे भी शाही स्नान के दिन 400 से अधिक ट्रेनें चला रहा है और करीब 350 ट्रेन रोजाना चलाई जा रही है.

वहीं, डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन एक गलती हुई थी, उससे सीख लेते हुए हम इस पर काम कर रहे हैं कि और बेहतर प्रबंधन कैसे हो. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने एक प्रबंधन तकनीक अपनाई है जिसका नतीजा है कि महाकुंभ में अब तक 46 से 47 करोड़ लोग आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ में वॉर रूम बनाया गया है, हमारे 2500 से ज्यादे कैमरे एक्टिव हैं, हम उन सभी से लाइव फीड ले रहे हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *