तालिबानी सजा; मोबाइल चोरी के शक में किशोर को पहले हाथ बांधकर पंखे से लटकाया, फिर पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा
- Nownoida editor1
- 17 Feb, 2025
उत्तर प्रदेश के अमरोहा मे मोबाइल चोरी के शक में किशोर को पहले हाथ बांधकर छत के पंखे से लटकाया। इसके बाद पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। किशोर अपने बेगुनाह होने की दुहाई देता रहा लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। तालिबानी अंदाज में दी गई सजा की वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही दो आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव भदौरा निवासी सलीम के परिवार के सदस्य का मोबाइल चोरी हो गया था। मोबाइल चोरी करने का शक दूसरी बिरादरी के 17 वर्षीय किशोर पर था। लिहाजा शनिवार शाम किशोर को पकड़कर गांव पेड़ से रस्सी से बांधकर बुरी तरह पीटा गया। इससे पहले घर में छत के पंखे पर किशोर को हाथ बांधकर काफी देर लटकाए रखा गया। मौके पर मौजूद किसी ग्रामीण ने पूरे मामले की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया।
दो आरोपी पहुंचे हवालात और 2 फरार
थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि किशोर के पिता की तहरीर पर गांव के सलीम पुत्र बदलू, भूरे पुत्र इकबाल, इंतजार पुत्र मुन्ना व नवी वारिस पुत्र असलम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सलीम व भूरे को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है।
सजा के वक्त तमाशबीन बने रहे ग्रामीण
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस वक्त किशोर को सजा दी जा रही थी कि उस वक्त तमाशबीन ग्रामीण यहां मौजूद थे। किसी ने किशोर को बचाने का प्रयास नहीं किया। किशोर कहता रहा कि उसने मोबाइल चोरी नहीं किया है, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तो हर कोई इस हरकत की निंदा करने लगा। इसे तालिबानी सजा करार दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल चोरी के मामले की सूचना पुलिस को दी जानी चाहिए थी। पुलिस अपने स्तर से जांच-पड़ताल करती तो यह नौबत नहीं आती।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







