नशे में धुत्त होकर सुभासपा नेता व पूर्व दस्यू सुंदरी ने एसपी ऑफिस में किया हंगामा, गाली-गलौच की

- Nownoida editor1
- 18 Feb, 2025
उत्तर प्रदेश कानपुर देहात में एक पार्टी की महिला नेता अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान से इतना मुतासिर हुई की उस पर अमल कर डाला। पीला गमछा गले में डाला और हाथ में छड़ी लेकर अपने समर्थकों के साथ एसपी आफिस में घुस गयी। काफी देर एसपी ऑफिस मे हंगामा काटा और गाली गलौज की। इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और महिला नेता सहित उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा महिला नेता नशे मे धुत्त थीं।
बता दें कि सबसे पहले
राष्ट्रीय सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने
कहा था कि पीला गमछा पहन कर थाने में घुस जाओ और फिर अपना रौब देखो। ये बयान
कानपुर देहात की पूर्व दस्यू सुंदरी सीमा यादव ने सुना। लिहाज़ा पूर्व दस्यू सुंदरी
सीमा यादव ने राजभर की पार्टी में पद लिया। इसके बाद पीला गमछा पहना, हाथ में
पार्टी का चुनाव निशान छड़ी को पकड़ा और अपने समर्थको के साथ पहुंच एसपी ऑफिस पहुंच
गईं। एसपी ऑफिस में तैनात दरोगा, सिपाहीस इंस्पेक्टर और सीओ को अपनी रिआयासत समझा
और एसपी आफिस मे हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान जमकर गाली गलौज की। सिपाही से लेकर
एसपी तक किसी को नहीं बख्शा। इस दरमियान पूरा एसपी आफिस तमाशा देखता रहा। तभी
महिला सीओ प्रिया सिंह ने इंट्री मारी और दौड़ाकर पूर्व दस्यू सुंदरी को पकड़ लिया।
सीओ ने बताया कि पूर्व
दस्यू सुंदरी और सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी की नेता सीमा यादव ने शराब के नशे
में धुत्त थी. सीओ ने बताया कि पूर्व दस्यू सुंदरी सीमा यादव और उसके 4 समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीमा अभी हाल ही में जेल से छूट कर
आयी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *