https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

लालू, ममता, मल्लिकार्जुन, जया बच्चन सभी को सीएम योगी ने सदन में लपेटा, पूछा- सनातन धर्म का आयोजन करना कोई अपराध है क्या

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ को लेकर विपक्षी नेताओं की ओर से दिए गए बयानों की सदन में कड़ी निंदा की. योगी ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आरजेडी और टीएमसी के नेताओं के द्वारा कुंभ को लेकर दिए बयानों को सदन में पढ़ा और कहा कि सनातन धर्म से जुड़े हुए सबसे बड़े आयोजन के इस तरह के गैर जिम्मेदार तरीके के बयान दिए गए और दुष्प्रचार किया गया.

विपक्षी दलों के नेताओं से योगी ने पूछे ये सवाल

सदन में योगी ने कहा कि क्या सनातन धर्म का अनुयायी बनना, या सनातन धर्म के किसी आयोजन को भव्यता के साथ करना, क्या कोई अपराध है. उस आयोजन को उस सीमाओं के साथ उस आस्था को सम्मान देकर आगे बढ़ाना क्या कोई अपराध है और अगर अपराध है तो हमारी सरकार इस अपराध को कर रही है और आगे भी करती रहेगी. क्योंकि हम लोग ये मानते हैं सनातन धर्म इस देश का राष्ट्रीय धर्म है. सनातन धर्म की सुरक्षा में ही भारत के अंदर पल रहे हर मत और मजहब की सुरक्षा भी है और उनका सम्मान भी और उनका गौरव भी है. सनातन धर्म की सुरक्षा विश्व मानवता की सुरक्षा की गारंटी भी है. इतने बड़े आयोजनों के साथ भेदभाव तो किसी के साथ नहीं हुआ.

समाजवादी पार्टी पर जमकर किया हमला

वहीं समाजवादी पार्टी पर भी योगी जमकर बरसे उन्होंने कहा कि आज के समाजवादियों के बारे में मैं जानता हूं, वह जिस थाली में काते हैं, उसी में छेद करते हैं. सीएम योगी ने कहा कि सपा अध्यक्ष ने कहा कि अकबर के किले में जो वटवृक्ष है यानी अक्षय वट का नाम भी नहीं जानते. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का हैंडल प्रदर्शित करता है कि उनके संस्कार सभ्य समाज को शोभा नहीं देते.

जानिए किस नेता ने क्या कहा

लालू यादव ने कहा था कि अरे ये सब कुंभ का क्या कोई मतलब है, फालतू का कुंभ है. वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि महाकुंभ मृत्यु कुंभ में बदल गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि कुंभ भगदड़ में हजारों लोग मारे गए. जया बच्चन ने कहा कि इस देश में अभी सबसे बड़ा मुद्दा महाकुंभ भगदड़ है. मृतकों की सही संख्या बतानी चाहिए और जनता को सफाई देनी चाहिए. जया बच्चन ने कहा था कि व्यवस्था आम आदमी के लिए नहीं बल्कि वीआईपी के लिए थी शवों को गंगा में बहा दिया गया.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *