https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

17 महीने बाद जेल से बाहर आए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला, उनके खिलाफ 45 मामले हैं दर्ज

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान मंगलवार को जेल से बाहर निकले. 17 महीने बाद यूपी के हरदोई जेल से अब्दुल्ला बाहर आए हैं. जैसे ही समर्थकों को इस बात की जानकारी मिली की आज जेल से अब्दुल्ला बाहर निकलेंगे कारागार के गेट के बाहर भीड़ जुटने लगी. जेल से बाहर निकलने पर समर्थकों ने उनका स्वागत किया.

अब्दुल्ला के वकील ने कही ये बात

अब्दुल्ला आजम खान रामपुर के स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक भी रहे हैं. जेल से बाहर निकलने के बाद अब्दुल्ला आजम ने मीडिया में कोई बयान नहीं दिया, जबकि उनके वकील सतनाम सिंह नट्टू ने कहा कि जैसा कि पूरा देश जानता है, आजम खान और उनके परिवार को सताया गया है और उनके घर के सदस्यों को जेल में डाला गया है. उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला की रिहाई का रास्ता साफ करने के लिए भगवान, अल्लाह और वाहेगुरू का शुक्रिया अदा करते हैं.

अब्दुल्ला आजम पर दर्ज हैं 45 मामले

एमपी/एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट के जज शोभित बंस ने अब्दुल्ला आजम खान को 2020 में दर्ज शत्रु संपत्ति से जुड़े एक केस में जमानत दी है. बता दें कि पिछले कुछ सालों में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ 45 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें मशीन चोरी का भी एक मामला है. सभी 45 मामलों में कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद जरूरी प्रक्रिया के कारण रिहाई में देरी हुई.

सांसद और सपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और अब्दुल्ला आजम खान के समर्थकों को जैसे ही यह खबर मिली की आज अब्दुल्ला जेल से बाहर निकल रहे हैं, हरदोई सांसद रुचि वीरा के साथ सैकड़ों की संख्या में जेल के बाहर इकट्ठा हो गए. अब्दुल्ला आजम खान के जेल से बाहर आने पर समर्थकों उनका जमकर स्वागत किया. सांसद रुचि वीरा ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पहले भी भरोसा था और अब भी है. न्याय हुआ है और हम इसके लिए आभारी हैं.    

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *