माफिया अतीक के करीबियों पर एक्शन; PDA ने अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से किया ध्वस्त
- Nownoida editor1
- 06 Mar, 2025
Pryagraj: माफिया अतीक अहमद के न रहने के बाद भी उनके करीबियों को न तो पुलिस का डर है और न ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) की ओर से हो रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का भय है। माफिया के करीबियों पर लगातार कार्रवाई किए जाने के बाद भी हौसले बुलंद हैं। कई स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग कर लोगों को गुमराह करके मुनाफा कमा रहे हैं।
18 बीघा से अधिक जमीन को खाली कराया
एक बार फिर अतीक अहमद के करीबी बिल्डर्स और प्लॉटर के
खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लिया है। पीडीए की टीम ने बुलडोजर चला कर अवैध
प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 बीघा से अधिक जमीन को खाली कराया है। जानकारी के मुताबिक,
अतीक अहमद के गुर्गे खालिद जफर और भाई अशरफ के करीबी रहे कई लोगों के साथ
मिलकर सिलना भीटी, देवघाट प्रयागराज में 10 बीघा जमीन पर अवैध
प्लाटिंग की थी। जानकारी मिलने पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने
मौके पर पहुंचकर इस प्लाटिंग पर किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर को ध्वस्त कर दिया
है।
भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर
इसके अलावा राजीव नगर में मोहम्मद अरशद, जीशान व अन्य शाह
उर्फ पीपल गांव में ग्रीन वैली के नाम से 3 बीघा की जमीन पर अवैध प्लाटिंग की थी।
जिसे ध्वस्त करते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने FIR भी दर्ज कराई है। इसके साथ-साथ डॉक्टर कामरान, जानू , इमरान ने भी देवघाट
प्रयागराज में पांच बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की थी। इसको भी बुलडोजर
चलाकर ध्वस्त करा दिया गया है। दो बुलडोजर लगाकर तीन घंटे से अधिक समय में भूखंडों की बाउंड्री को
जमींदोज किया गया।
कार्रवाई जारी रहेगी
ध्वस्तीकरण के
दौरान पुलिस बल मौजूद होने के चलते किसी तरह का कोई बवाल नहीं हुआ। पीडीए
उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ आने
वाले दिनों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई और तेज की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







