AYODHYA:  अयोध्या राम मंदिर में 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर रामलला के दर्शन अवधि के समय में बदलाव किया गया है. अब 30 मिनट की देरी से दर्शन प्रारम्भ होगा. इसके साथ ही शयन आरती के समय में भी बदलाव किया गया है। अगले 9 दिनों तक दर्शनार्थियों को राम मंदिर में दर्शन पूजन के लिए एक घंटे कम समय मिलेगा।

9 दिनों तक बदलाव रहेगा जारी
श्रीराम जन्म भूमि के सदस्य डाक्टर अनिल मिश्र के मुताबिक, 3 अक्टूबर से सुबह मंगला आरती प्रातः 4.00 बजे के स्थान पर 4.30, श्रंगार आरती प्रातः 6.00 बजे के स्थान पर 6.30 बजे, शयन आरती रात्रि 10.00 बजे के स्थान पर 9.30 बजे होगी। प्रातः 6.30 बजे के स्थान पर 7.00 बजे मंदिर में दर्शन शुरू होगा।  दोपहर 12.00 बजे भोग आरती के बाद 12.30 बजे से 01.30 बजे तक मंदिर बंद रहेगा. इसके बाद 1.30 से रात्रि 9.00 बजे तक दर्शन होगा। राम मंदिर में पूजन व्यवस्था प्रभारी गोपाल जी राव ने बताया कि यह व्यवस्था शारदीय नवरात्र तक के लिए है. रामलला के दर्शन अवधि में सुबह पहले 6:30 बजे दर्शन प्रारंभ होता था। लेकिन नवरात्र के दौरान यह व्यवस्था आधे घंटे देरी से शुरू होगी।


यहां देखें पूरा शेड्यूल
प्रातः 04.30 से 04.40 मंगला आरती
04.40 से 06.30 पट बंद, अभिषेक, श्रृंगार आदि
06.30 श्रृंगार आरती
07.00 से 09.00 दर्शन
09.00 से 09.05 पट बंद, बालभोग
09.05 से 11.45 दर्शन
11.45 से 12.00 पट बंद, राज भोग
दोपहर 12.00 भोग आरती
12.15 से 12.30 तक दर्शन
12.30 से 01.30 पट बंद
01.30 से दर्शन के लिए प्रवेश प्रारंभ
01.30 पर देव उत्थान, भोग, आरती
01.35 से 04.00 दर्शन
04.00 से 04.05 पट बंद, नैवेद्य
04.05 से 06.45 दर्शन
शाम 06.45 से 07.00 पट बंद, भोग
रात्रि 07.00 संध्या आरती
07.00 से 08.30 दर्शन
09.00 दर्शन करने के लिए प्रवेश बंद
09.15 से 09.30 पट बंद, भोग
09.30 से 09.45 शयन आरती
09.45 से 04.30 पट बंद, शयन

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version