Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंबेडकरनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनपद वासियों को 21 सौ करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी है. इसके बाद सीएम योगी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना भी साधा. सीएम योगी ने कहा कि सपा दलित विरोधी है. सपा ने ही गेस्ट हाउस कांड कराया था. दलित महापुरुषों के नाम पर बने स्मारकों के नाम बदलने का आवाहन किया था. बाबा साहब अम्बेडकर ने नाम पर बना आपका जनपद समाप्त कर दिया था. इतना ही नहीं बल्कि कन्नौज में बने मेडिकल कॉलेज का नाम भी बदल दिया था.

अंबेडकरनगर को मिली नई सौगात

दरअसल, लोकसभा चुनाव का बिगुल अब कभी भी बज सकता है. चुनाव आयोग कभी भी लोकसभा चुनाव की घोषणा कर सकते है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. एक के बाद एक जनसभा कर जनता को लुभाने का काम भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अंबेडकरनगर पहुंचे.

सीएम योगी की जनसभा

अंबेडकरनगर पहुंचकर सीएम योगी ने यहां के वासियों को 21 सौ करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी है. साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पार्टी पर निशाना साधा और भाजपा के कामकाज के बारे में लोगों को बताया. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने आप को दलितों का बताती है. लेकिन यह पार्टी सबसे बड़ी दलित विरोधी है. उन्होंने सिर्फ और सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है.

सपा पर सीएम ने साधा निशाना
सीएम योगी ने भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि आज बीजेपी ने बाबा साहब के नाम पर पंचतीर्थ का निर्माण कराया है. ये वहीं समाजवादी के लोग है, जिन्होंने गेस्ट हाउस काण्ड कराया था. पहले की सरकार में शामिल लोग अपने और अपने परिवार के बारे में सोचती थी, जबकि मोदी ने 140 करोड़ भारतीय को अपना परिवार मान लिया है. पहले की सरकारों में माफियाओं को पाला पोसा जाता था, जो गरीबो की जमीन कब्जा करते थे. लेकिन हमारी सरकार ने उनकी कमर तोड़ दी है. सभी लोगो को योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के मिल रहा है.

बीजेपी की तारीफ

सीएम योगी ने आगे कहा कि अब हर परिवार की फैमली आईडी बनेगा और उसी के माध्यम से अब तक जो वंचित है, उन्हें योजनाओं का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि फैमली आईडी के माध्यम से हर परिवार को रोजगार की गारंटी दी जाएगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version