Amroha: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां लगभग पुरी हो चुकी है। राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी प्रचार भी कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे।

बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए मदरसा बोर्ड मामले में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस मामले में जो भी फैसला लिया जाएगा उसका दिल से स्वागत करेंगे। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर निशाना भी साधा है.
शिवपाल यादव के धमकी वाले बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की धमकी का जवाब जनता ठीक से देना जानती है। जब 2014 और 17 में सरकार में रहते हुए उनकी धमकी से लोग नहीं डरे तो अब क्या डरेंगे। अब तो सपा समाप्त पार्टी है।

विपक्ष पर साधा निशाना

वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पार्टी के जारी किए गए घोषणा पत्र पर बोलते हुए कहा कि उनका घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है। मुरादाबाद में एसटी हसन के द्वारा अपने पार्टी के कैंडिडेट के लिए प्रचार प्रसार न किए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि यह समाजवादी पार्टी की बीमारी है। भारतीय जनता पार्टी 80 की 80 सीटें जीत रही है ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version