Lok Sabha Election: अमेठी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूर रहे। नामांकन से पहले बीजेपी प्रत्याशी ने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया और जीत के लिए दावेदारी की। रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता नजर आए।
अमेठी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूर रहे। #LokSabhaPolls #LokSabhaElections2024 #LokSabhaElection2024 #LokSabhaElections2024 #LokSabhaElection #LokSabha2024… pic.twitter.com/yU3nfBLhyI
— Now Noida (@NowNoida) April 29, 2024
दरअसल, स्मृति ईरानी लगातार तीसरी बार अमेठी से भाजपा की प्रत्याशी हैं। 2014 के चुनाव में राहुल गांधी ने बीजेपी की स्मृति ईरानी को हराया था, उसके बाद सत्ता पलटी और स्मृति ईरानी लगातार अमेठी में बनी रहीं। उन्होंने 2019 में कांग्रेस की इस पारंपरिक सीट पर कमल खिला दिया था।
स्मृति ईरानी ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि इन पांच वर्षों में हमें अमेठी लोकसभा में सेवा का मौका मिला। इन 5 सालों में हमने पीएम मोदी के दिशा निर्देश में 1 लाख 14 हजार घर बनते देखा। चार लाख परिवारों को जीवन पहली बार शौचालय मिला। पहली बार अमेठी में 3 लाख 50 हजार घरों में नल से जल आया। डेढ़ लाख से अधिक परिवारों को विद्युत का कनेक्शन मिला। 4 लाख से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि मिल रही है। यह वह अमेठी है, जिसमें पहली बार अमेठी के इतिहास में किसानों के लिए खाद की रैक उतारी गई।
बता दें, तीसरे चरण में यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर सात मई को वोटिंग है। इन दस सीटों पर 100 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान 10 जिलों में संपन्न होना है। इनमें आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, फतेहपुर सीकरी, मैनपुरी, एटा, संभल, बरेली, आंवला और बदायूं सीट शामिल हैं।