उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के रबूपुरा में पुलिस अपराध के खिलाफ लड़ाई को तैयार है। बढ़ते अपराध के चलते पुलिस के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं। अपराध पर अंकुश लगाने के इरादे से गांवों में सुरक्षा समिति तैयार करके युवाओं का सहयोग लिया जाएगा।

सुरक्षा समिती का हुआ निर्माण, अब कम होंगी वारदातें!

सुरक्षा समिति तैयार करने के लिए हर गांव-गांव युवाओं को सुरक्षा समिति से जोड़ा जाएगा। जोकि हर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस के सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर करेंगे और पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी। इस कदम से उम्मीद जताई जा रही है कि इस व्यवस्था से बढ़ते अपराध पर अंकुश लगेगा। साथ ही कई अनसुलझी चोरी व अन्य वारदातों को खोलने में पुलिस को मदद मिलेगी और आपराधिक वारदातें कम होगी।

व्हाट्सएप से मिलेगी जानकारी, फिर पुलिस लेगी एक्शन

क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में कई वारदातें हो चुकी हैं। वारदातों का खुलासा न होने पर ग्रामीणों में रोष है। चोरों को पकड़ने के लिए यमुना गौर सिटी के चौकी प्रभारी अरविंद वर्मा ने बताया कादलपुर, खेरली भाव, रौनीजा, मिर्जापुर, रामपुर बांगर, चक जलालाबाद, रुस्तमपुर आदि गांव में ग्रामीणों संग बैठक कर ग्राम सुरक्षा समिति तैयार की गई है। अन्य गांव में भी जल्द बैठक की जाएगी। इसमें गांव के जिम्मेदार व एक्टिव युवाओं को सम्मलित किया जाएगा और वो जानकारी व सूचना पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करेंगे। जिसकी जांचोपरांत वैधानिक कारवाई अमल में लाई जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version