कांवड़ यात्रा की शुरूआत 22 जुलाई से होने वाली है। आज उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी आजाद पार्क में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ( विपक्ष) भी कांवड़ यात्रा लेकर जाए और बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाए, उनकी बुद्धि में जो विकृति आई है, वह दूर हो जाएगी।
विपक्ष पर यूपी डिप्टी सीएम का जुबानी हमला
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लगातार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं। वो वाराणसी आजाद पार्क में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। जहां पर कार्यक्रम के बाद उन्होंने विपक्ष को कांवड़ यात्रा में शामिल होने की नसीहत दी। उन्होंने कहा, ‘विपक्ष के लोग कांवड़ लेकर जाएं और भोले बाबा को जल चढ़ाएं। बुद्धि में विकृति आई है, वह विकृति खत्म हो जाएगी। सावन का पवित्र महीना है। कई करोड़ कांवड़ियां जाते हैं। जो सवाल उठा रहे हैं, वो शुद्ध रूप से मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। वो सिर्फ कांवड़ यात्रा की पवित्रता को प्रभावित कर रहे हैं’।
बयानों को लेकर चर्चा में हैं केशव मौर्य
यूपी डिप्टी सीएम केशव मौर्य लगातार अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने लखनऊ में हुई बीजेपी की मीटिंग में कहा था कि संगठन, सरकार से बड़ा है। संगठन बड़ा था, है और हमेशा रहेगा। इसी के साथ ही उन्होंने एक्स पर भी पोस्ट किया था, जिसकी सियासी गलियारों में खूब चर्चा थी। केशव प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट लिखा था, ‘जो भी होता है घटनाक्रम,रचता स्वयं विधाता है। आज लगे जो दंड वही, कल पुरस्कार बन जाता है। निश्चित होगा प्रबल समर्थन,अपने सत्य विचार का। कर्मवीर को फर्क न पड़ता,कभी जीत और हार का। कार्यकर्ता ही मेरा गौरव व मेरा अभिमान है।’