आज देशभर के बड़े नेताओं से लेकर देशभर के विभिन्न प्रशासन के अधिकारियों ने इंटरनेशनल योगा डे 2024 में भाग लिया। संस्थाओं में योगा डे के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन, दादरी के वीआरसी, विद्युत नगर में योग शिविर का आयोजन किया गया।

योग के विभिन्न आसानों का किया सामूहिक अभ्यास

योगा की जागरुकता के उद्देश्य के लिए मनाए जाने वाले इस विशेष दिन के लिए सामूहिक रुप से लोगों ने शिविर में भागीदारी दिखाई। नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन दादरी में आयोजित योग शिविर में मुख्य महाप्रबंधक के.सी. मुरलीधरन, राजशेखर पाला, विल्सन अब्राहम, आर पी सिंह समेत विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लिया। साथ ही जागृति समाज की सदस्यों, महिलाओं, युवाओं, बच्चों और विद्युत नगरवासियों ने हिस्सा लेकर योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया।

शिविर में 450 लोगों ने लिया भाग

इस शिविर में 450 लोगों ने साथ आकर योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया और रोज योग करने का मन बनाया। एनटीपीसी दादरी यूनिट से आए योग प्रशिक्षकों ने शिविर का संचालन करते हुए उपस्थित जन समुदाय को जीवन में योग अपनाकर योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया। साथ ही उपस्थित लोगों को स्वस्थ, निरोग एवं प्रसन्नचित्त जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version