Lucknow: देश की जनसंख्या में कमी लाने के लिए ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ लाने की बात भले ही सिरे चढ़ती न दिखाई देती हो। लेकिन अब दूसरे तरीकों से इसमें कमी लाने के प्रयास जारी हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की जनसंख्या में कमी लाने के लिए सास, बेटा और बहू सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। सरकार को उम्मीद है कि परिवार में बेहतर समझ पैदा कर जनसंख्या की समस्या से निपटने में मदद मिल सकती है।
27 जून से चलेगा अभियान
दरअसल, 27 जून से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का दूसरा चरण कम्युनिटी मोबिलाइजेशन शुरू होगा, जो 10 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के महत्त्व के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों जैसे, सारथी वाहन और सास-बेटा-बहू सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा। इसमें परिवारों में अधिक जनसंख्या के नुकसान से लोगों को जागरूक किया जाने की तैयारी है। तीसरे चरण में सभी स्वास्थ्य इकाईयों में परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों (बास्केट ऑफ च्वाइस) के बारे में परामर्श दिया जाएगा और योग्य एवं इच्छुक लाभार्थियों के लिए को यह साधन उपलब्ध भी कराए जाएंगे।