यूपी पुलिस में निकली भर्तियों की परीक्षा तारीख घोषित, यहां पढ़ें कब होंगे एग्जाम

- Nownoida editor1
- 09 Dec, 2024
Lucknow: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBP) ने यूपी पुलिस की तीन भर्तियों की परीक्षा तारीख जारी कर दी है। परीक्षा की फरवरी महीने में होंगी। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में परीक्षा करवाई जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस में रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक, प्रधान परिचालक और कर्मशाला कर्मचारी पदों पर होने जा रही भर्ती की लिखित परीक्षा 29 जनवरी से 10 फरवरी के बीच आयोजित करवाई जाएगी।
ऐसे पता करें परीक्षा की तारीख
परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इसमें तीन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। लिंक पर क्लिक करने के बाद यहां से पीडीएफ भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा एडमिट कार्ड से भी परीक्षा की तारीख, केंद्र और शहर के बारे में बताया जाएगा।
कैसे होगा पेपर का पैटर्न
सभी विषय मिलाकर कुल 400 अंकों का एग्जाम होगा, जिसमें 160 पश्न उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे। इसमें 4 विषय सामान्य हिंदी, विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता परीक्षा, रिजनिंग के सवाल परीक्षा में शामिल किये जाएंगे। जबकि एक विषय का पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें 40 पश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *