बुलंदशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के क़स्बा बुगरासी में चौकी इंचार्ज सोबरन सिंह की अगुवाई में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत क़स्बे में आने वाले या जाने वाले सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है। चेकिंग के दौरान बुगरासी चौकी इंचार्ज सोबरन सिंह को एक व्यक्ति पर शक हुआ ,जब उस व्यक्ति की चेकिंग की गई तो युवक चेकिंग करते वक़्त झटपटाने लगा। जब इसकी तलाशी ली गयी तो युवक के पास से 12 बोर का अवैध तमंचा बरामद किया गया।

आरोपी से पूछताछ जारी

बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज सोबरन सिंह के साथ योगेंद्र दीवान जी और गुलाम नबी कांस्टेबल साथ थे। इस युवक का नाम मोहित बताया जा रहा है इसके पिता का नाम अमर सिंह है, जो मवई गांव के रहने वाले है जो नरसैना थाने के अंतर्गत आता है । युवक के पास पहले अवैध असलहा बरामद किया। जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया। युवक कहाँ से आ रहा था, कहां जा रहा था, अवैध तमंचा कहाँ से लाया गया, इन सब की आरोपी से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version