बिग बॉस-18 में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से ज्यादा कथावाचक अनिरुद्धाचार्य चर्चा में हैं। वो बिग-बॉस में जाने को लेकर खूब ट्रोल हो रहे हैं। जिसके बाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ। वीडियो में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य कहते हैं कि उन्हें ऑफर मिला, लेकिन वो बिग-बॉस में नहीं गए। लेकिन उनकी ट्रोलिंग लगातार हो रही है। जिसके बाद अब उनका पहला रिएक्शन सामने आया है।

बिग-बॉस ट्रोलिंग पर क्या बोले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य?

बिग बॉस शो में जाने को लेकर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अब सफाई दी है। उन्होंने बताया कि वो बिग बॉस के सेट पर क्यों गए। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सामने आया है, जोकि उनके यूट्यूब चैनल पर मौजूद है। इसमें अनिरुद्धाचार्य कह रहे हैं, “लोग भ्रांति फैला रहे हैं कि मैं ‘बिग बॉस’ में गया। बिग बॉस में जो जाता है न वो तीन महीने के लिए उस घर के अंदर चला जाता है और मैं तो आपको कथा सुना रहा हूं मैं तो आपके बीच में हूं। जब मैंने पूरी तरह से मना कर दिया कि मैं आपके बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनूंगा तब उन्होंने कहा कलर्स टीवी वालों ने बिग बॉस की टीम ने, महाराज जी एक काम करिए, जो 18 लोग यहां अतिथि बनकर जा रहे हैं आप उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आ जाइये।”

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बताया अतिथि बनकर क्यों गए?

इसके बाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने ये भी बताया कि वो शो में अतिथि बनकर क्यों गए थे। वीडियो में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य आगे कहते हैं कि “तो अब आप ही बताइये मुझे अतिथि बनकर जाना 2 घंटे के लिए सही था या गलत था। मैं अतिथि बनकर भी क्यों गया, उसका भी एक कारण था। कारण ये है कि ये बताओ संत को अच्छी ही अच्छी जगह में जाना चाहिए या बुरी जगह जाकर भी बुरे लोगों को सही राह पर लाने का प्रयास करना चाहिए।

यूजर्स बोले ‘3 महीने के लिए ही जाते, पूरा देश आपसे कुछ सीख पाता’

इसके बाद भी कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की ट्रोलिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। वीडियो में यूजर्स कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के संवाद पर भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक तरह लोगों का कहना है कि महाराज जी ने ‘बिग बॉस’ में जाकर बिग बॉस को ही ट्रोल कर दिया, तो दूसरी ओर एक यूजर ने लिखा, “3 महीने के लिए ही जाते, पूरा देश आपसे कुछ सीख पाता।” आपको बता दें, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा सलमान खान को श्रीमद भगवत गीता भेंट करने को लेकर भी काफी ट्रोलिंग हुई थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version