Gaziabad: गाजियाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली
विजयनगर एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि थाना विजयनगर क्षेत्र में हिंडन बैराज पर पुलिस चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल पुलिस को देखकर तेज गति से पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की घेराबंदी की गई। बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।
पुलिस ने दो चेन स्नेचरों को दबोचा
इसके बाद पुलिस ने अपने आत्म रक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो एक बदमाश को लगी और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने दूसरे बदमाश को पकड़ लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम सलमान, शोएब दिल्ली निवासी बताया. एसीपी ने बताया कि दोनों शातिरों ने गाजियाबाद के विजयनगर, सिहानी गेट, कौशांबी, इंदिरापुरम, कविनगर जैसे इलाकों में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।