लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इस बार सत्ता की कुर्सी हासिल करन के लिए कोई भी दल कमी नहीं छोड़ना चाहता है, लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभयवीर यादव ने सपा का साथ छोड़ दिया है और RLD का दामन थाम लिया है। उन्हें RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने सदस्यता दिलाई।

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है, लेकिन अब भी कार्यकर्ताओं द्वारा दल बदल का कार्य जारी है। इसी कड़ी में बागपत में सोमवार को सपा मुखिया के करीबी रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभयवीर यादव ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। जी हां मतदान से मात्र 3 दिन पहले अभयवीर यादव ने RLD का दामन थाम लिया है। उन्हें RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने सदस्यता दिलाई।

बता दें, लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है। अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान किया जाएगा। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बार यूपी की आठ लोकसभा सीट अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version