Greater noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी सोसाइटी में रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। गौड़ सिटी सोसाइटी में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक वाहन रखने वालों के लिए नई पहल की गई है।


गौड़ सिटी वन के फर्स्ट एवेन्यू में एओए अध्यक्ष सपन रस्तोगी और मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सोसाइटी में एक ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है।यह चार्जिंग स्टेशन 30 किलो वाट का है, इससे एक बार में दो स्कूटी यह बाइक और दुकान चार्ज किए जा सकते हैं। सपन रस्तोगी ने बताया कि एक कर को चार्ज होने में लगभग 3 घंटे लगते हैं। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में अभी चार चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्लान है। इसके अलावा गौड़ सौंदर्यम, अरिहंत अंबर समेत कई अन्य समिति में ईवी चार्जिंग स्टेशन पहले ही लगाया जा चुके हैं।

गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में 2 स्टेशन की स्थापना

बता दें कि गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में रह रहे करीब 20 परिवारों के पास चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन है, जबकि दो पहिया वाहनों की संख्या अधिक है। जिसको देखते हुए समिति के में गेट पर दो चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। इस सोसाइटी के अध्यक्ष आर के गुप्ता और कोषाध्यक्ष विजय बंसल ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने और पेट्रोल डीजल वाहनों की संख्या काम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इलेक्ट्रिक वाहन के प्रयोग से प्रदूषण को कुछ हद तक काम किया जा सकते हैं।

अरिहंत अंबर सोसाइटी में और बनेंगे स्टेशन

इसी तरह अरिहंत अंबर सोसाइटी में भी इवी चार्जिंग स्टेशन लगाया गया है। सोसाइटी के एओए सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि स्टेशन पर 70 किलो वाट का फास्ट और 30 किलो वाट का स्लो चार्ज है। उन्होंने बताया कि समिति के लोगों को अपने वाहन चार्ज करने के लिए प्रति ₹10 यूनिट देना होगा। चार्जिंग स्टेशन पर 40 से 45 मिनट में चार्ज हो जाते हैं। चार्जिंग स्टेशनों की संख्या आगे बढ़ाई जाएगी।

पूर्वांचल सिल्वर सिटी 2 के गेट 1 पर चर्जिंग स्टेशन
ग्रेटर नोएडा की पूर्वांचल सिल्वर सिटी 2 में भी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। आलोक साधने बताया कि सोसाइटी के गेट नंबर 1 पर यह स्टेशन बनाया गया है ।अभी सोसाइटी में तीन इलेक्ट्रिक कर हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी चार्ज करने पर ₹7 यूनिट और ₹16 प्रति घंटे का सर्विस चार्ज लगेगा। एक कार को चार्ज करने में 4 से 5 घंटे लगेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version