Greater Noida West: बिरसख थाना क्षेत्र स्थित अम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन सोसाइटी में पर पैसेंजर लिफ्ट गिरने से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को घटना के दिन चार मजदूरों की मौत हुई थी, जबकि चार मजदूरों की मौत अगले दिन अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इस मामले में पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।

500 से अधिक मजदूरों ने छोड़ा काम


वहीं गौतम बुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने हाथ से में करने वाले मृतकों के परिवार को 25-25 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। 20 लख रुपए एनबीसीसी और 5 लाख पोर्ट रिसीवर की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा। गौरतलाप है कि हादसे के बाद साइड से मजदूरों का जाना लगातार जारी है। वही मौके पर पुलिस बल के साथ पीएससी भारी संख्या में तैनात है इससे पहले एनबीसीसी के अधिकारियों ने घटनास्थल कर जायजा लिया था।

हादसे में 8 मजदूरों की हुई मौत


बताते चलें कि 15 सितंबर को अम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में सुबह 9:00 बजे निर्मला दिन साइट टेक जोन सी ब्लॉक के टावर नंबर 12 पर चौधरी मंजिल से पैसेंजर लिफ्ट अचानक गिर गई थी। इस हादसे में बलरामपुर निवासी इस्तक अली, बिहार निवासी अरुण ताप्ती मंडल, रिपोर्ट मंडल, अमरोहा निवासी आरिश खान की मौत अस्पताल में पहुंचते ही हो गई थी। जबकि अरबाज, कुलदीप, मान अली मोहम्मद अली की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई।

गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन के जीएम की देखरख में हो रहा था काम

इस मामले में कृषक थाना पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जनरल मैनेजर और निर्माण अधीन प्रोजेक्ट की देखरेख कर रहे देवेंद्र सिंह उर्फ देवेंद्र शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने देवेंद्र शर्मा को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शिकायत के बावजूद भी ठीक नहीं कराया था लिफ्ट

नोएडा मीडिया सेल के अनुसार घटना के संबंध में विवेचना के दौरान पता चला कि गिरधारी लाल के जनरल मैनेजर देवेंद्र शर्मा द्वारा मजदूरों की पैसेंजर लिफ्ट को समय से ठीक नहीं कराया गया। जबकि मजदूरों और ठेकेदार ने लिफ्ट में गड़बड़ी की सूचना कई बार दी गई थी। इसके बावजूद लगातार बारिश होने पर भी पैसेंजर लिफ्ट चलवाया गया जिससे हादसा हुआ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version