Greater Noida: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा में ऊंची-ऊंची इमारतें तो बहुत बन गई हैं। लेकिन इनमें समस्याओं का अंबार है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसाइटियों के ऊंचे टावर में आए दिन लिफ्ट अटकने के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें अटकने से सोसाइटी में रहने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। अब आम्रपाली सेंचुरियन पार्क की लिफ्ट खराब होने से निवासी फंस गए। काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट में फंसे लोगों को निकाला गया।

कड़ी मशक्कत के बाद सोसाइटी के लोगों ने महिला को निकाला
बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित आम्रपाली सेंचुरियन पार्क सोसाइटी की लिफ्ट अचानक खराब हो गई। जिससे आधे घंटे तक एक महिला फंसी रही। लिफ्ट में लगे उपकरण काम नहीं करने पर महिला ने शोर मचाया। शोर सुनकर सोसाइटी के लोग लिफ्ट के पास पहुंचे। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे बाद महिला को बाहर निकाला गया। लिफ्ट में अटकी महिला ने सोसाइटी के मेंटनेस विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि लिफ्ट की मेंटनेंस टाइम पर नहीं की जाती है, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। बिल्डर और मेंटनेंस की लापरवाही कभी सोसाइटी के लोगों पर भारी पड़ सकती है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version