Greater Noida: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ग्रेटर नोएडा में महापंचायत का आयोजन किया गया है. किसान नेता राकेश टिकैत भी ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं. राकेश टिकैत के पहुंचने से पहले जीरो पॉइंट पर हजारों किसान पहुंच चुके थे. स्थानीय किसानों की समस्याओं पर यह महापंचायत बुलाई गई है.

मुख्य मांगें

  • 10 प्रतिशत आबादी की जमीन
  • 64 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा
  • नए भूमि अधिग्रहण नीति लागू हो

इनकी मुख्य मांगें 10% आबादी की जमीन, 64% बढ़ा हुआ मुआवजा और नए भूमि अधिग्रहण नीति लागू करने की है. इस महापंचायत में गिरफ़्तारी किसानों की रिहाई और आंदोलन को आगे बढ़ाने को लेकर रणनीति तय होगी. किसान के महापंचायत को देखते हुए जीरो पॉइंट पर भारी संख्या में पुलिस की तैयारी की गई है. वहीं नोएडा पुलिस की ओर से नए रूट चार्ट भी जारी किए गए हैं.

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के एनसीआर सचिव सुरेंद्र मावी ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है. हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं. राकेश टिकैत मंच से किसानों को संबोधित करेंगे. उसके बाद ऐलान किया जाएगा कि किस तरह से किसानों को कहां पर आंदोलन करना है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version