संभल CO के बयान पर सियासत; रामगोपाल यादव बोले-सरकार बदली तो इनकी जगह जेल में होगी

- Nownoida editor1
- 08 Mar, 2025
Firozabad: संभल के सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं। इसके पहले धार्मिक यात्रा में गदा लेकर चलने पर अनुज चौधरी ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। लेकिन इस बार होली को लेकर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में हैं। संभल सीओ के बयान पर विपक्षी पलटवार कर रहे हैं। फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने अनुज चौधरी के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि व्यवस्था बदलेगी तो जेल में होंगे।
संभल सीओ ने ये कहा था
बता दें कि दो दिन पहले पीस कमेटी की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने संभल में कहा था कि जुम्मा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में एक बार आती है।
मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट हो
जाएगा तो वो उस दिन घर से न निकले। अगर निकले तो उसका बड़ा दिल होना चाहिए। सीओ ने
कहा था कि जिसको रंग से परहेज हो वह व्यक्ति घर से बाहर न निकले। जिस किसी में
रंग को झेलने की कैपेसिटी हो वही व्यक्ति घर से निकले। यह बात बिल्कुल ध्यान में
रखना है कि किसी भी हाल में शांति-व्यवस्था ना बिगड़े।
सीएम योगी को झूठ बोलने की आदत
संभल सीओ के इसी बयान पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि संभल में अनुज चौधरी ने तो दंगे ही कराए थे. अनुज चौधरी कह रहे थे गोली चलाओ, गोली चलाओ। अब ऐसे सीओ से और क्या उम्मीद की जा सकती है। जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग जेल में रहेंगे। वहीं, प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने महाकुंभ में सीएम नाविक के 30 करोड़ की कमाई पर कहा दुनिया जानती है कि 100% गलत है. इतना कोई कमाई नहीं कर सकता। 45 दिन में क्या वह 30 करोड़ कमा लेगा। एक लाख या 75000 रोजाना नहीं कमा सकता है। सीएम योगी को झूठ बोलने की आदत है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *