नोएडा में खाद्य विभाग की छापेमारी, 3 दुकानों पर मिले खराब खोये को कराया नष्ट, 10 दुकानों से भरे सैंपल
- Nownoida editor1
- 10 Mar, 2025
Noida: होली के पर्व को देखते हुए नोएडा ग्रेटर नोएडा में खाद विभाग की छापेमार कार्रवाई लगातार जारी है। खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम रविवार को अचानक दुकानों पर पहुंची तो हड़कंप मच गया। टीम कई दुकानों से नमूने लिए। इल गौपान फेस टू में स्टैंडर्ड पनीर भंडार में खराब खोया को टीम ने तुरंत नष्ट कराया। छापेमार कार्रवाई के दौरान 10 दुकानों से नमूने लेकर लैब में जांच के लिए भेजा है।
चौथे दिन अलग-अलग क्षेत्र
में चला अभियान
खाद विभाग की ओर से बताया गया कि आम जनमानस को सुरक्षित, शुद्ध खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को सहायक आयुक्त ( खाद्य) द्वितीय सर्वेश मिश्रा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में छापामार अभियान चौथे दिन भी चलाया गया।
25 किलो खराब खोया को कराया नष्ट
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश
कुमार एवं विजय बहादुर पटेल की टीम द्वारा सब्जी मंडी फेस 2 नोएडा स्थित स्टैंडर्ड
पनीर भंडार से खोया का 1 नमूना लेकर अवशेष
लगभग 10 किग्रा खोया प्रथम दृष्टया खराब प्रतीत होने के कारण नष्ट कराया गया। जबकि
यूपी पनीर भंडार से से 1 पनीर का नमूना
लिया गया। सेक्टर 93 नोएडा स्थित स्टैंडर्ड पनीर भंडार से खोया का 1 नमूना
लेकर अवशेष लगभग 15 किग्रा खोया खराब प्रतीत होने पर नष्ट करा दिया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद
इबादुल्लाह एवं विशाल गुप्ता की टीम द्वारा गिरधरपुर ग्रेटर नोएडा स्थित शिव शक्ति कलाकंद से खोया का 1 नमूना लेकर लगभग 25 किग्रा खोया प्रथम दृष्टया खराब
प्रतीत होने के कारण नष्ट कराया गया। शिव शक्ति स्वीट्स से लडडू का नमूना लिया गया।
स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा स्थित बृजवासी डेयरी से पनीर का नमूना लिया गया।
बीकानेर स्वीट्स से भी लिया सैंपल
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी
सिंह एवं अमर बहादुर की टीम द्वारा इटाहरा स्थित निखिल डेयरी से दही और एवन डेयरी
से पनीर का नमूना लिया गया। सेक्टर 122 नोएडा प्रथला खंजरपुर स्थित बीकानेर
स्वीट्स से एक खोया व 1 कलाकंद का नमूना लिया गया। कुल 10 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा
रहे हैं। सहायक आयुक्त ( खाद्य ) सर्वेश मिश्रा ने द्वारा बताया गया कि यह अभियान
लगातार जारी रहेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







