https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

योगी सरकार ने किसानों को दिया होली का तोहफा, जेवर एयरपोर्ट के लिए भी भूमि अधिग्रहण को मिली मंजूरी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Lucknow: योगी सरकार ने किसानों को होली का बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने गेहूं खरीद मूल्य को बढ़ाने का फैसला लिया है. सोमवार को हुई योगी कैबिनेट की बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं पर एमएसपी पिछले साल के मुकाबले 150 रुपए बढ़ाया गया है. केंद्र सरकार ने गेहूं का जो समर्थन मूल्य तय किया है उसे योगी सरकार ने स्वीकार कर लिया है.

गेहूं पर एमएसपी बढ़कर 2425 रुपए हुआ

उत्तर प्रदेश के वित्त सह संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 19 प्रस्ताव पर मुहर लगी है. बैठक में कुल 19 प्रस्ताव रखे गए थे, कैबिनेट ने सभी प्रस्तावों को पास कर दिया. इसी कैबिनेट बैठक में नई गेहूं क्रय नीति को भी मंजूरी मिली है. गेहूं का एमएसपी 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है. 17 से गेहूं की खरीद शुरू करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि इससे पहले यह 2275 रुपए था.

जेवर एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी

जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण करने का फैसला भी योगी कैबिनेट की बैठक में लिया गया. फेज-2 और फेज-3 के निर्माण कार्य के लिए यह भूमि अधिग्रहण किया जाना है. वहीं, यूपी में पिछले 25 सालों से कार्यरत 7 कार्मिकों को परिषद कार्मिकों की तरह सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन अनुमन्य कराए जाने के संबंध में भी फैसला लिया गया है.

आगरा मेट्रो के लिए जमीन ट्रांसफर

यूपी के सात नगर निगम में स्मार्ट परियोजना को अगले दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है. राज स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इनके अवधि को बढ़ाया गया है. इसमें फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, मथुरा, मेरठ, वृंदावन और अयोध्या शामिल है. वहीं, आगरा मेट्रो परियोजना के लिए उद्यान विभाग की जमीन को मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को ट्रांसफर किया जाएगा.   

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *