Bulandshahr में सफाई कर्मचारी की दबंगों ने की पिटाई, घटना का वीडियो हुआ वायरल, जानें पूरा मामला

- Rishabh Chhabra
- 13 Mar, 2025
बुलंदशहर में सफाई कर्मचारी पर हमले का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं सफाई कर्मी से मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें सफाई कर्मी को आधा दर्जन दबंगों द्वारा बेरहमी से पिटाई की जा रही है.
संविदा सफाई कर्मचारी को दबंगों ने पीटा
बताया जा रहा है कि थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के नेहरूपुर चुंगी में संविदा सफाई कर्मचारी राजा और दबंगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए, कि संविदा सफाई कर्मचारी और दबंगों के बीच मारपीट होने लगी. वहीं दबंगों द्वारा की गई पिटाई में संविदा सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर सफाई कर्मी का इलाज किया जा रहा है.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की छानबीन
इतना ही नहीं इस पूरे वाकये का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि किस तरीके से आधा दर्जन दबंगों द्वारा संविदा सफाई कर्मचारी राजा को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जा रहा है. फिलहाल स्थानीय पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले के आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *