Unnao में रंग डालने का विरोध करने पर मारपीट, युवक की मौत, जानें पूरा मामला
उन्नाव से बहुत ही शर्मनाक खबर सामने आ रही है। जहां नमाज पढ़ने जा रहे 48 वर्षीय युवक ने रंग डालने का विरोध किया।
- Rishabh Chhabra
- 15 Mar, 2025
उन्नाव से बहुत ही शर्मनाक खबर सामने आ रही है। जहां नमाज पढ़ने जा रहे 48 वर्षीय युवक ने रंग डालने का विरोध किया। युवक के विरोध के बाद भी उसपर रंग डाला गया। जिसके बाद मारपीट और गाली गलौज शुरू हो गई। इस बीच कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद युवक को छुड़ाकर पानी पिलाया गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
युवक ने किया रंग डालने का विरोध
बताया जा रहा है कि सदर क्षेत्र के कासिम नगर रबन्ना मस्जिद के पास रहने वाले 48 वर्षीय शरीफ सऊदी अरब में रहकर वाहन चलाता है। दो माह पहले लौटकर घर आया था। शनिवार को वह अपने पैतृक घर मुहल्ला कंजी से लौटकर नमाज पढ़ने के लिए घर के पास स्थित मस्जिद ऑटो रिक्शा से जा रहा था। इसी बीच मुहल्ला काशिफ अली सराय चुंगी पावर हाउस के पास सड़क पर रंग खेल रहे कुछ लोगों ने उसपर रंग डाल दिया। उसने विरोध किया इसके बाद फिर से रंग डाला तो गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसमें 46 वर्षीय किसान सविता पुत्र लल्लन, 47 वर्षीय मुन्नू पुत्र रामसेवक, 45 वर्षीय अमरपाल पुत्र बिंदलाल और अन्य 4-5 अज्ञात व्यक्ति शामिल थे।
जबरन रंग डालने पर मारपीट के बाद युवक की मौत
इस बीच कुछ लोगों ने उसे छुड़ाकर कुछ दूर पर एक चबूतरे पर बैठाया और पानी पिलाया। तभी अचानक उसकी मौत हो गई।
शरीफ के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने विरोध किया, तो आरोपी युवकों ने उसके ऊपर जबरन रंग डाला और इस दौरान हाथापाई के दौरान आरोपियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर लोगों ने जुलूस निकाला और सड़क पर बैठ गए। सीओ सिटी सोनम सिंह व शहर काजी के बीच हुई वार्ता के बाद भी आक्रोश शांत नहीं हुआ।
आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस
सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं असल समस्या यह है कि गुंडई करने वालों को सत्ताधारी दल का संरक्षण है और शक है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छेड़छाड़ कर गुंडों को हत्या के आरोप से बचाने का खेल हो सकता है। पुलिस इसे हार्ट अटैक से मौत बताने की योजना बना चुकी है। पुलिसराज में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऐसे ही बनती हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







