https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida West की एक सोसाइटी में तेंदुआ होने की आशंका, वन विभाग ने की लोगों से ये अपील

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैं. दरअसल यहां पर एक सोसाइटी में तेंदुआ होने की आशंका जताई गई है. जिसके बाद से पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया है. दहशत का आलम ये है कि लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना तक बंद कर दिया. 

वन विभाग की टीम ने देर रात चलाया सर्च अभियान

वहीं तेंदुआ होने की आशंका पर वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंची देर रात सर्च अभियान चलाया. इस दौरान स्थिति को समझते हुए लोगों से अकेले बाहर न निकलने की अपील की गई है। ये मामला ग्रेटर नोएडा की CRC SUBMILIS सोसाइटी का बताया जा रहा है।

वन विभाग ने की लोगों से अपील 

वन विभाग की टीम ने सोसायटी के कॉमन एरिया, पार्किंग, पार्क और अन्य संभावित स्थानों की गहनता से जांच की. वन विभाग के डीएफओ प्रमोद श्रीवास्तव का कहना है कि जांच के दौरान मिले पैरों के निशान लैपर्ड के नहीं, बल्कि जंगली बिल्ली के पाए गए हैं. वीडियो और पगमार्क्स के आधार पर पुष्टि हुई है कि ये महज एक जंगली बिल्ली थी, जो पास के जंगल से भटककर सोसायटी में आ गई. उन्होंने सोसायटी वासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. साथ ही सामान्य रूप से अपने कामकाज जारी रखें. हालांकि इस घटना ने लोगों में वन्य जीवों की उपस्थिति को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है. वन विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके. 

सोसायटी में तेंदुए का खौफ

बता दें कि बीते साल भी ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में तेंदुए के खौफ के कारण आसपास की सोसाइटी के लोग भी दहशत में रह रहे थे. उस दौरान भी वन विभाग द्वारा लगातार करीब एक महीने तक सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन तब तेंदुआ या कोई जंगली जानवर पकड़ में नहीं आया. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में जंगली जानवरों के आने की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. फिलहाल गनीमत है कि अभी तक ऐसी घटनाओं में किसी के घायल होने की सूचना नहीं सामने आई है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *