https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा एयरपोर्ट का एक और रास्ता NH-34 से जुड़ेगा, 10 मीटर चौड़ी होगी जेवर–खुर्जा रोड

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (एनएच-34) से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जेवर से खुर्जा तक 15.43 किलोमीटर लंबी सिंगल लेन सड़क को 10 मीटर चौड़ी डबल रोड में बदलने की योजना को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने प्रदेश सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा है। वहीं खुर्जा से एनएच-34 तक चार किलोमीटर लंबे मार्ग की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद नोएडा एयरपोर्ट से खुर्जा और आसपास के शहरों की सीधी कनेक्टिविटी संभव होगी।


नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ने का रास्ता होगा सुगम

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जल्द ही उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। ऐसे में एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य प्राथमिकता पर है। वर्तमान में जेवरखुर्जा मार्ग संकरा होने के कारण केवल छोटे वाहन ही गुजर पाते हैं। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से इस सड़क को चौड़ा करने की मांग रही है। सड़क चौड़ी होने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि खुर्जा के प्रसिद्ध पॉटरी उद्योग को भी विकास की नई राह मिलेगी।


विधायक धीरेंद्र सिंह ने उठाई थी मांग

क्षेत्र की जनता की मांग पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रोड चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की मांग की थी। 13 अक्टूबर 2024 को इस संबंध में प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग को 15.68 किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण हेतु पत्र भेजा गया था। धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मार्ग के चौड़ीकरण से खुर्जाजेवर के वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिलेगी और खुर्जा, बुलंदशहर के पॉटरी समेत अन्य उद्योगों को नोएडा एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।


42.16 करोड़ की लागत से बनेगी नई डबल रोड

पीडब्ल्यूडी मेरठ मंडल ने इस योजना को सड़क निधि परियोजना 202526 में शामिल किया है। विभाग ने सर्वे और डीपीआर तैयार कर लखनऊ मुख्यालय को भेज दिया है। मुख्य अभियंता अनिल कुमार दुबे ने 12 सितंबर 2025 को शासन से कार्य प्रारंभ करने की अनुमति मांगी है। प्रस्तावित योजना के अनुसार, 15.43 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 42.16 करोड़ रुपये होगी।


एनएच-34 से जुड़ाव को मिली मंजूरी

एनएच-34 को जेवर मार्ग से जोड़ने वाले चार किलोमीटर लंबे मिनी बाईपास को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। यह मार्ग खुर्जा में एनएच-34 के कैलाश अस्पताल के पास से शुरू होकर अर्शिया इंटरनेशनल लॉजिस्टिक हब और खुर्जा रेलवे जंक्शन के निकट तक जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना को हरी झंडी दी है। जल्द ही इसका सर्वे कार्य आरंभ किया जाएगा।


क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा प्रोजेक्ट

जेवरखुर्जा रोड के चौड़ीकरण और मिनी बाईपास के निर्माण से बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ और अलीगढ़ से नोएडा एयरपोर्ट, जेवर और ग्रेटर नोएडा तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इससे यातायात जाम की समस्या खत्म होगी और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *