Delhi में महाराणा प्रताप की विशालकाय मूर्ति हुई खंडित, करणी सेना समेत कई संगठनों ने किया प्रदर्शन, रखी ये मांग

- Rishabh Chhabra
- 19 Mar, 2025
दिल्ली के क़ुदसिया पार्क में महाराणा प्रताप की विशालकाय मूर्ति को तोड़ कर खंडित किए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से ही लोगों में आक्रोश है. वहीं इस मामले को लेकर महाराणा प्रताप सेना, तांडव सेना एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वाधान में सामूहिक विरोध प्रदर्शन एवं धरना का आयोजन किया गया.
शान्तिपूर्वक किया गया धरना प्रदर्शन
वरिष्ठ वकील डॉ. ए पी सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप जी की विशाल मूर्ति जो कि अंतर्राज्यीय बस अड्डा, कश्मीरी गेट में महाराणा प्रताप वाटिका, क़ुदसिया पार्क में लगी हुई है. जिसे कुछ दिनों पहले असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. मूर्ति के हाथ, पैर और भाला को क्षतिग्रस्त किया गया. जिसके विरोध में आज हम लोगों ने महाराणा प्रताप सेना, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, करणी सेना, क्षत्रिय समाज न्यास, राजपूत विकास समिति, तांडव सेना, ब्राह्मण सभा आदि लोगों ने मिलकर आज यहां पूरी तरह से धरना दिया है. शान्तिपूर्वक धरना दिया है.
अष्टधातु की मूर्ति लगवाने समेत रखी ये मांगे
वरिष्ठ वकील डॉ. ए पी सिंह ने कहा कि हमारी मांग है कि महाराणा प्रताप की मूर्ति को जिस किसी साजिशकर्ता ने खंडित किया है. वो साजिशकर्ता हो सकता है भाजपा को बदनाम कर रहा हो. बहन रेखा गुप्ता जो कि नई मुख्यमंत्री बनीं उन्हें बदनाम कर रहा हो क्योंकि सभी समाज के लोगों ने पू्र्ण बहुमत से भाजपा की सरकार दिल्ली में बहुत लंबे समय के बाद बनाई है. तो ये साजिश हुई है. इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और दो गार्ड यहां पर 12-12 घंटे के लिए लगाए जाएं. सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए और 9 मई से पहले महाराणा प्रताप की मूर्ति जो इस प्रशासन ने ढांक दी है. जो भगवा से खंडित हो गई है अब हम खंडित के आधार पर उसकी पूजा नहीं कर सकते. इसलिए उसकी अष्टधातु की मूर्ति जल्द से जल्द लगवाई जाए, 9 मई से पहले ये हमारी मांग है. इसके लिए समाज के सभी लोगों ने विभिन्न पदाधिकारियों ने धरना दिया. हम लोग सुबह 9 बजे से धरना दे रहे हैं. हम लोग नहीं चाहते कि ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो इसलिए हम लोग बीच सड़क पर नहीं बैठ रहे.
मूर्ति खंडित किए जाने के विरोध में दिया ज्ञापन
वरिष्ठ वकील डॉ. ए पी सिंह ने आगे बताया कि हमने सरकार से मांग की है और एक ज्ञापन ऑनरेलेबल लेफ्टिनेंट गवर्नर, कश्मीरी गेट एसएचओ और पुलिस कमिश्नर, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री को ये ज्ञापन दिया गया है मुख्यमंत्री के साथ में कि इस पर शीघ्र से शीघ्र कानूनी कार्रवाई हो. नहीं तो ये आंदोलन आगे विकट, विकराल रूप धारण करेगा. देश के समाज के लोग सभी सुन रहे हैं. वहां तक ये बात पहुंचेगी, सोशल मीडिया के माध्यम से ये बात पहुंचेगी और सभी महासभाएं, सभी संगठन, सभी सेनाएं, सभी लोग आक्रोशित होंगे. जो कि देश की कानून व्यवस्था के लिए भी गलत होगा. इसलिए हमारी मांग है कि शांतिपूर्वक हम लोग धरने को सुबह से आज कर रहे हैं. आज ये आंदोलन आहूत था और इसीलिए हमारी मांगे जल्दी से जल्दी पूरी हों.
धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे लोग
इस धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ वकील डॉ. ए पी सिंह, राज्यवर्द्धन सिंह परमार, भूदेव शर्मा, ध्यानपाल सिंह जादैन, योगी हितेश्वर नाथ जी महाराज, जगवीर सिंह परमार, तेज प्रताप एडवोकेट, एचएन सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *