https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बस्ती में शिकायत करने पहुंची महिला के साथ SDM ने की अभद्रता, कार्यालय से भी भगाया, राज्य महिला आयोग ने जांच के दिए आदेश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Basti: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अधिकारी की दबंगई सामने आई है। एक दलित महिला ने भानपुर के एसडीएम आशुतोष तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि एसडीएम ने न केवल उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया, बल्कि उन्हें धक्का देकर कार्यालय से बाहर भी निकाल दिया। सकतपुर गांव निवासी महिला ने बताया कि  जमीन के विवाद को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रही थी। महिला का आरोप है कि जब वह 6 मार्च, 2025 को अपनी शिकायत लेकर एसडीएम भानपुर के कार्यालय गई तो एसडीएम आशुतोष तिवारी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।


शिकायत वापस नहीं लेने पर जमीन दूसरे के नाम पर करने की दी धमकी

महिला का कहना है कि एसडीएम ने उसे "बदतमीज" और "छोटी जाति" जैसे शब्दों से संबोधित किया और उसे धमकी भी दी कि यदि उसने अपनी शिकायत वापस नहीं ली तो उसकी जमीन दूसरों के नाम कर दी जाएगी। आरोप है कि महिला ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बस्ती को भी अपनी शिकायत दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके विपरीत, तहसील भानपुर के कर्मचारी उसे लगातार बुलाकर प्रताड़ित कर रहे हैं और शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।


महिला आयोग की सदस्या ने दी कार्रवाई का आश्वासन

महिला ने राज्य महिला आयोग से एसडीएम आशुतोष तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। उसने अपनी सुरक्षा के लिए भी गुहार लगाई है। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने कहा कि पीड़ित महिला को न्याय मिलेगा और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए लिख दिया है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *