गजब; एक व्यक्ति ने 8 सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं से की शादी, जानिए कैसे सभी को प्रेम जाल में फंसाया और लूटा?

- Nownoida editor1
- 22 Mar, 2025
पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि वह संतकबीर नगर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है, उसकी शादी हो चुकी थी। लेकिन पहले पति से तलाक होने के कारण वह अपनी मां के साथ रहकर नौकरी कर रही थी। इसी बीच पिता के एक परिचित के संपर्क में राजन गहलोत ने अपने को लखनऊ में मेरे घर संपर्क करके शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद बनारस विश्वनाथ मंदिर पर अन्नपूर्णा देवी के मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी की। कुछ दिनों बाद बच्चे की पढ़ाई और लखनऊ में जमीन लेने के लिए तीन बार में करीब 41 लाख रुपये लोन भी मुझसे निकलवा लिया। इसके बाद मेरे घर आया और ट्रांसफर ललितपुर में होने की बात कहकर चला गया। इसके बाद घर आना जाना भी बंद कर दिया।
अंबेडकर नगर की रहने वाली महिला शिक्षिका ने बताया कि वर्ष 2014 में एक शादी के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उसकी शादी राजन गहलोत नामक युवक से हुई थी। वह एक सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है। उसके ज्यादातर कागजों पर आरोपी ने अपना नाम दर्ज कराया। इसके बाद 2016 में पति उसे छोड़कर चला आया। पति ने उससे 40 लाख का लोन दिलवाया और उसे हड़प लिया। इसके बाद उसे छोड़ दिया। 2020 में अंबेडकरनगर थाने में उसने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *