इंटरनेशनल साइबर गैंग का खुलासा, 7 गिरफ्तार, ऑनलाइन गेम के माध्यम से ठगे 95 करोड़, कई देशों में फैला है जाल

- Nownoida editor2
- 22 Mar, 2025
Azamgarh: यूपी के आजमगढ़ जिले साइबर थाना पुलिस और स्वाट की टीम ने
इंटरनेशनल गैंग को खुलासा किया है. पुलिस ने 7 लोगों को वाराणसी से गिरफ्तार किया
है. इनके पास से पुलिस बड़ा खजाना मिला है. इन लोगों ने ऑनलाइन गेम से करोड़ों
रुपए की ठगी की थी.
95 करोड़ की ठगी
पुलिस के मुताबिक ये साइबर ठग 208 खातों से ऑनलाइन गेम के माध्यम से 95 करोड़
रुपए ठगे हैं. फिलहाल पुलिस ने एक करोड़ रुपए फ्रीज करा दिया है. वहीं, इनके पास से पुलिस ने 15 लाख का सामान,
कैश, मोबाइल फोन, लैपटॉप
और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.
ऑनलाइन गेम के माध्यम से ठगी
पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर
ऑनलाइन गेम के नाम पर लोगों को फंसाते थे. फिर एक वेबसाइट के माध्यम से लॉगिन
कराकर गेम में टास्क दिया जाता था. पैसा दो गुना तीन गुना करने का लालच देकर ये
लोगों से पैसे ठगते थे. ये साइबर ठग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कराते थे. पुलिस
की जांच में इनके तार कई देशों से जुड़े मिले हैं. श्रीलंका और यूएई से जुड़े कई
अहम जानकारी मिली है. अब पुलिस इनके विदेशी लिंक की जांच कर रही है. यह एक
इंटरनेशनल गैंग है जो कई देशों में ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है.
ट्रैफिक एसपी ने ऐसे बिछाया जाल
ट्रैफिक एसपी विवेक ठाकुर को खुद साइबर मामलों की अच्छी जानकारी है. सोशल
मीडिया के जरिए उन्होंने साइबर ठगों के गिरोह को ज्वाइन किया. ग्रुप से जुड़कर
उन्होंने उनकी कार्यप्रणाली को अच्छे तरीके समझा और फिर लोकेशन ट्रेस किया. लोकेशन
ट्रेस करने पर पता चला कि ये लोग वाराणसी से ठगी की घटना को अंजाम देते हैं. फिर
आजमगढ़ की पुलिस वाराणसी पहुंचकर 20 मार्च को छापेमारी की और सात लोगों को
गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *