UP के थाने में बेआबरू हुआ पूरा 'सिस्टम', लूटी गई थाने के अंदर खाकी वर्दी की इज्जत, पढ़ें Exclusive खबर

- Rishabh Chhabra
- 22 Mar, 2025
जिस पुलिस विभाग को लेकर लोगों की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. ऐसे पुलिस महकमे के अंदर काम करने वाली महिलाएं भी अब महफूज नहीं रही हैं. जी हां सही सुना आपने पुलिस विभाग में काम करने वाली महिलाएं भी इसी विभाग के पुरुषों के वहशीपन की शिकार हो रही हैं.
दरोगा मोहित राणा ने महिला दरोगा से किया दुष्कर्म का प्रयास
दरअसल मथुरा के मगोर्रा थाने में तैनात दरोगा मोहित राणा बुधवार को शराब के नशे की हालत में महिला दरोगा के कमरे में जा घुसा और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा. महिला द्वारा दरोगा की हरकतों का विरोध किया गया. जिसपर आरोपी दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. पीड़ित महिला दरोगा ने किसी तरह अपनी आबरू बचाई और मामले की शिकायत एसएसपी से की. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान थाने से भागा आरोपी दरोगा
बताया जा रहा है कि आरोपी दरोगा मोहित राणा ने घटना को अंजाम देने से पहले महिला दरोगा को अपने मोबाइल पर कुछ वीडियो भी दिखाए थे. जिसे देखकर महिला दरोगा काफी नाराज हो गईं थीं. महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय से की. एसएसपी के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने एएसपी त्रिगुण विषेन और सीओ गोवर्धन आलोक सिंह को मामले की जांच के आदेश दे दिए. गुरुवार को प्रशिक्षु डीएसपी और थाना प्रभारी आलोक कुमार गुप्ता ने आरोपी दरोगा मोहित को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. जैसे ही उससे पूछताछ शुरू की गई तो आरोपी दरोगा थाने से भाग गया. उसके पीछे प्रशिक्षु डीएसपी और अन्य पुलिसकर्मी भी भागे. आरोपी दरोगा सहकारी समिति की बाउंड्री फांद कर उसके अंदर छिप गया. जहां से उसे पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया.
आरोपी ने अपना मोबाइल और स्मार्ट वॉच तोड़ी
वहीं पकड़े जाने से पहले आरोपी दारोगा ने अपना मोबाइल और स्मार्ट वॉच (घड़ी) तोड़ दी. पुलिस के काफी तलाशने के बाद घड़ी तो मिली लेकिन मोबाइल नहीं मिल सका. पुलिस द्वारा दरोगा को पकड़कर थाने लाया गया. इधर एसपी देहात त्रिगुण विषेन और सीओ गोवर्धन आलोक सिंह भी थाने पहुंच गए और पहले पीड़िता से पूछताछ की. जहां पीड़िता ने उन्हें अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद आरोपी दरोगा से पूछताछ की गई. जिसपर आरोपी दरोगा कुछ भी बोलने के तैयार नहीं हुआ. इसके बाद अधिकारियों ने उसकी वर्दी उतारकर उसे हवालात में बंद कर दिया. इसके साथ ही उसके खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास की धाराओं में रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई.
आरोपी दरोगा के मोबाइल की हो रही तलाश
छेड़छाड़ का आरोपी दरोगा मोहित राणा मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. इतना ही नहीं मुजफ्फरनगर में भी उसका मकान है. आरोपी पिछले लगभग 7 महीने से थाने में तैनात है. थाना स्टाफ के बीच में चर्चा है कि आरोपी दरोगा के मोबाइल में कुछ ऐसी वीडियो थे, जिसकी वजह से वह इस मामले में बुरी तरह से फंस सकता था. इसलिए उसने सबसे पहले अपना मोबाइल तोड़कर फेंक दिया. फिलहाल पुलिस मोबाइल की तलाश कर रही है. मोबाइल मिलने पर उसकी वीडियो को निकालने का प्रयास किया जाएगा ताकि आरोपी दरोगा के चरित्र के बारे में और जानकारी मिल सके.
मामला दबाने का अधिकारियों ने किया काफी प्रयास
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने मामला विभागीय होने के चलते पीड़िता को पहले समझाने का काफी प्रयास किया. अधिकारियों ने पूरा प्रयास किया कि पीड़िता किसी तरह से मान जाए और मामला लिखा पढ़ी तक न पहुंचे लेकिन पीड़िता ने किसी की एक ना मानी और अपने फैसले पर डटी रही. पीड़िता के अपने फैसले पर डटे रहने की वजह से ही अधिकारियों ने दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया और उसकी गिरफ्तारी हो सकी.
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाने में तैनात महिला दरोगा के कमरे में घुसकर दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया था. मामले की जांच के बाद आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *