https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

हाथरस हादसा मामले में फिर टली सुनवाई, 5 अप्रैल को अगली सुनवाई, बचाव पक्ष ने कहा- पुलिस ने बनाया झूठ का पुलिंदा

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Hathras: उत्तर प्रदेश में नारायण साकार हरि के सत्संग में हुए हादसे मामले में हाथरस जिला न्यायालय में सुनवाई फिर टल गई. अब इस मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को होगी. वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह ने इसकी जानकारी दी.

जज के अलीगढ़ जाने की वजह से टली सुनवाई

अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह ने कहा कि 2 जुलाई 2024 को हाथरस में जो दुखद घटना हुई थी उस मामले में हाथरस जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान डिफेंस की तरफ से चार्ज पर आर्गुमेंट चल रही है. आज जिला जज साहब अलीगढ़ इस्पेक्शन में गए थे. अब इसमें अगली सुनवाई पांच अप्रैल को तय की गई है. इसमें संभवत: प्रयास होगा जो भी चार्ज को प्रोसेस है. एक्यूज की तरफ से उसे पूरा कर दिया जाएगा. जिससे आगे का प्रोसेस हो सके.

पुलिस ने षडयंत्र के तहत सभी को फंसाया

उन्होंने कहा कि इस केस में जो भी 11 मुल्जिम बनाए गए सभी पूर्ण रूप से निर्दोष हैं. पुलिस के द्वारा पूरी तरह झूठा, पूरी तरह साजिश, मनगढ़ंत षड्यंत्र बनाया गया, जिसके आधार पर चार्जशीट फाइल की गई. जो कि कोर्ट में प्रूफ भी हो रहा है, हाई कोर्ट में प्रूफ हो रहा है. पुलिस की चार्जशीट में कोई सत्यता नहीं है. सब कुछ झूठ का पुलिंदा है, सब का पर्दाफाश हो रहा है. उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता है. देरी होती है, परेशानियां आती हैं, बाधाएं आती हैं, विपदाओं से सत्य अकेला खड़ा होकर जीतता है.

हाथरस घटना में 121 बच्चों-महिलाओं की हुई थी मौत

बता दें कि 2 जुलाई 2024 को यूपी के हाथरस में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरज पाल के सत्संग में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत 121 लोगों की मौत हो गई थीजबकि 150 से अधिक लोग घायल हुए थे. यह घटना जिले के फुलारी गांव में हुई थी. आरोप है कि सत्संग में 80 हजार लोगों के होने की अनुमति थीजबकि इसमें दो लाख से अधिक भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा था. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *