https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बीच सड़क पर विधायक और पूर्व मंत्री के बीच हो गई भिड़ंत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हाथापाई का वीडियो

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Agra: आगरा के छावनी से वर्तमान में विधायक है जीएस धर्मेश और पूर्व राज्यमंत्री राम बाबू हरित के बीच हाथापाई और मारपीट हो गई. एक शव यात्रा के दौरान दोनों के बीच पहले कहा-सुनी हुई फिर हाथापाई हो गई. वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

शव यात्रा के दौरान हाथापाई

जानकारी के मुताबिक अर्जुन नगर के लोकतंत्र रक्षक सेनानी चिरंजीलाल कुशवाहा का सोमवार को निधन हो गया था. आज उनकी शव यात्रा निकली थी. शव यात्रा के दौरान विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और पूर्व मंत्री रामबाबू हरित के बीच में हाथापाई हो गई.

वीडियो हो रहा है वायरल

चिरंजीलाल कुशवाहा के शव यात्रा में शामिल होने के लिए अर्जुन नगर में उनके आवास पर आगरा कैंट से बीजेपी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, पूर्व राज्य मंत्री रामबाबू हरित समेत कई बीजेपी नेता पहुंचे थे. सुबह जब शव यात्रा शुरू हुई तो सबसे आगे विधायक जीएस धर्मेश थे, उनसे पीछे पूर्व मंत्री रामबाबू हरित चल रहे थे. पूर्व मंत्री अपने मोबाइल से शव यात्रा का वीडियो बना रहे थे. तभी विधायक जीएस धर्मेश ने रामबाबू को हटाकर साइड कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई. कहासुनी के बाद खींचतान हुई, जिसमें विधायक को थप्पड़ लग गया. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. तब तक किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना के बाद पूर्व मंत्री ने क्या कुछ कहा

घटना के बाद पूर्व मंत्री रामबाबू हरित ने कहा कि लोकतंत्र सेनानी चिरंजीलाल की अंतिम यात्रा में वो आगे चल रहे थे. ये बात विधायक जी को अच्छी नहीं लगी. वो मुझे बार-बार हटा रहे थे. इसपर मैने विधायक जी से कहा कि ऐसा क्यों कर रहे हैं. मैंने अपना बचाव किया. पता नहीं उस दौरान क्या हुआ? हो सकता है कि वो लड़खड़ा गए हों. मुझे गाली भी बकने लगे. मैने कुछ जवाब नहीं दिया. बाते दें कि रामबाबू हरित बीजेपी के सीनियर लीडर हैं और कैंट क्षेत्र से तीन बार विधायक चुने गए हैं. उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा भी प्राप्त था.    

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *