https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा पुलिस ने ई-रिक्शा चोर गिरोह का किया खुलासा, 4 गिरफ्तार, 2 ई-रिक्शा बरामद

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस ने ई-रिक्शा चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के चार मेंबर को अरेस्ट किया है. इनके पास से चोरी की ई-रिक्शा, घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन और अवैध चाकू समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. नोएडा सेक्टर 20 थाना की पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.

चार ई-रिक्शा चोर गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 24 मार्च को नोएडा सेक्टर-20 थाना पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की सहायता से ई-रिक्शा चोरी करने वाले चार चोर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आमिर, सदरे आलम, फैसल और आमिर को थाना क्षेत्र के नोएडा सेक्टर-31 सर्विस रोड से इन्हें गिरफ्तार किया है.

चोरों के पास से क्या मिला

गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक ई-रिक्शा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 16 जेटी 2713, एक ई-रिक्शा का शीशा व एक स्टेपनी के साथ, वहीं, घटना में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा जिसका नंबर डीएल 7 ईआर 3466, वहीं, सदरे आलम और आमिर के कब्जे से एक-एक अवैध चाकू बरामद किया गया है. इनके पास से जो दो ई-रिक्शा बरामद किए गए हैं उसमें से एक चोरी के हैं. जिसका मुकदमा सेक्टर बीस थाना में ही दर्ज है.

कम उम्र के हैं सभी चोर

पकड़े गए चार चोर में तीन दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि एक नोएडा का रहने वाला है. आमिर दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी का रहने वाला है. आमिर 22 साल का है. उसके पिता का नाम रमजाने है. सदरे आलम नोएडा के फेज-1 थाना क्षेत्र के हरौला का रहने वाला है. सदरे का उम्र 19 साल है. उसके पिता का नाम मोती है. फैसल भी त्रिलोकपुरी का ही रहने वाला है. फैसल 25 साल का है. उसके पिता का नाम असलम है. वहीं, आमिर दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र के दन्नुपुरा वसुंधरा का रहने वाला है. आमिर 20 साल का है. उसके पिता का नाम अनवर है. सभी बदमाशों की उम्र 19 साल से 25 साल के बीच है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *